सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करें

भोपाल : सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो गया है। ये आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी 12वीं की परीक्षा वर्ष 2017 में उत्तीर्ण टॉप-20 परसेंटाइल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही भर सकेंगे। छात्रवृत्ति योजना में मध्यप्रदेश के 4299 छात्रों को चयनित किया जायेगा। छात्राओं के लिये 50 प्रतिशत और छात्रों के लिये 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति तय की गयी है। विज्ञान संकाय में 2150, वाणिज्य संकाय में 1433 और कला संकाय में 716 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी। छात्रवृत्ति का 15 प्रतिशत अनुसूचित-जाति, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित-जनजाति, 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 3 प्रतिशत निर:शक्त विद्यार्थियों के लिये होगा। छात्रवृत्ति के लिये आधार नम्बर होना जरूरी है। छात्रवृत्ति संबंधी दिशा-निर्देश वेबसाइटhttp://www.scholarships. gov.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर भी छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Be the first to comment on "सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करें"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!