सेल्फी लेने के चक्कर में 7 युवक की गंगा में डूब कर मौत

कानपुर. बैराज पर बुधवार को घूमने गए 10 दोस्त व एक युवक गंगा में डूब गए. सेल्फी ले रहे एक दोस्त को बचाने में यह हादसा हुआ. गंगा में डूबे 11 में से चार को मछुआरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन सात युवक गहरे पानी में चले गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद छह युवकों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने सभी को हैलट पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. सातवें युवक को तीन घंटे बाद पानी से बाहर निकाला जा सका. उसे भी हैलट में मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने चार का पोस्टमार्टम कराया तथा तीन के परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर देने पर उनके शव उन्हें सौंप दिए गए.

राहत एवं बचाव कार्य देर से शुरू किए जाने से पुलिस और डूबे युवकों के परिजनों की तीखी झड़प भी हुई.

विनोबानगर जूही डिपो निवासी सत्यम (21), उसका भाई शिवम (19), दोस्त रोहित सोनी (22), गोलू तिवारी (23), संदीप गुप्ता (18), सचिन (20), विनय तिवारी, प्रदीप बाजपेई, श्रीराम, अर्जुन सिंह गंगा बैराज घूमने गए थे. सत्यम भाजपा वार्ड 25 का सेक्टर प्रमुख भी था. सुबह लगभग 11:00 बजे सत्यम और उसके साथी बैराज से नीचे गंगा की ओर उतर गए. सत्यम लेटकर सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान वह फिसल गया और डूबने लगा. सत्यम को बचाने के लिए उसके दोस्त भी बारी-बारी गंगा में कूद पड़े. 10 युवकों को डूबता देख घूमने आया कर्नलगंज गम्मू खां हाता निवासी मकसूद अहमद (31) उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूदा. मकसूद ने दो को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन डूब रहे बाकी लोग भी उसे पकड़ने लगे और वह भी डूबने लगा.

 

Be the first to comment on "सेल्फी लेने के चक्कर में 7 युवक की गंगा में डूब कर मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!