सोडानी ट्रस्ट चला रहा है सतत् जल सेवा

 
सीहोर। सिंहस्थ महापर्व के अवसर पर सीहोर रेल्वे स्टेशन पर ट्रस्ट द्वारा की जा रही नि:शुल्क जल सेवा प्रतिदिन प्रात: 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक निरंतर चालू है। माह की भीषण गर्मी में यात्रियों को शीतल जल पिलाने के लिये प्याऊ चलाया जा रहा है। सोडानी ट्रस्ट के द्वारा नारंगी टी-शर्ट पहने व केप लगाये हुए 20 स्वयं सेवक व सोडानी परिवार के सदस्य स्वयं मौजूद  रहकर यात्रियों को शीतल जल सेवा प्रदान कर रहे हैं। प्रतिदिन सोडानी परिवार की ओर से टेंकर द्वारा 8000 लीटर पानी रेल्वे स्टेशन पर सोडानी चेरेटी ट्रस्ट के प्याऊ में उपयोग हो रहा है। शहर के कपड़े व्यापारी एवं वरिष्ठ समाज सेवी अनिल सोडानी ने बताया कि उक्त जल सेवा निरंतर जारी रहेगी और इस भीषण गर्मी में यात्रियों की जल सेवा में कोई कमी नही आने दी जायेगी। सोडानी ट्रस्ट के द्वारा जल सेवा में सहयोग प्रदान करने वालों में प्रमुख रुप से अशोक सोडानी, किशोर सोडानी, अनिल सोडानी, नटवर, गगन, निखिल एवं परिवार की महिलाओं में श्रीमती राधा सोडानी, श्रीमती गीता सोडानी, श्रीमती अनीता सोडानी, शैफाली, रैना, विनिता, सोनू शर्मा, रुद्र बैरागी, जितेन्द्र ठाकुर आदि अनेक लोग इस पुण्य के काम में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं।
 

Be the first to comment on "सोडानी ट्रस्ट चला रहा है सतत् जल सेवा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!