स्मार्ट सिटी की आखिरी लिस्ट में 30 और नए शहरों का चयन,तिरुवनंतपुरम सबसे ऊपर

नई दिल्ली. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 30 और शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा कर दी है. इस परियोजना के तहत यह स्मार्ट सिटी की चौथी औरआखिरी लिस्ट है. पहले दौर में 20 शहरों की घोषणा की गई थी, जिनमें टॉप पर भुवनेश्वर रहा. – 30 शहरों का चयन प्रतिस्पर्धा के आधार पर किया गया. इनमें त्रिवेंद्रम पहले और पटना 5वें नंबर पर है. वहीं , जम्मू और श्रीनगर दोनों ही स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किए जाएंगे. – यूपी से इलाहाबाद, अलीगढ़ और झांसी को स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया. वहीं पर्वतीय प्रदेशों की राजधानी देहरादून और शिमला दोनों का ही चयन स्मार्ट सिटी के तौर पर किया गया. – मोदी सरकार में शहरी विकास मंत्रालय की सबसे बड़ी पहल के तौर पर स्मार्ट सिटी परियोजना को देखा जाता है. इसके तहत पूरे देश में 100 स्मार्ट सिटी विकसित किए जाने हैं. इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि कम से कम 100 शहरों में बुनियादी ढांचा दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. क्रम संख्या शहरराज्य 1 त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) केरल 2 नया रायपुर छत्तीसगढ़ 3 राजकोट गुजरात 4 अमरावती आंध्र प्रदेश 5 पटना बिहार 6 करीमनगर तेलंगाना 7 मुजफ्फरपुर बिहार 8 पुडुचेरी पुडुचेरी 9 गांधीनगर गुजरात 10 श्रीनगर जम्मू और कश्मीर 11 सागर मध्य प्रदेश 12 करनाल हरियाणा 13 सतना मध्य प्रदेश 14 बेंगलुरु कर्नाटक 15 शिमला हिमाचल प्रदेश 16 देहरादून उत्तराखंड 17 तिरुपूर तमिलनाडु 18 पिंपरी चिंचवाड़ महाराष्ट्र 19 लासपुर छत्तीसगढ़ 20 पासीघाट अरुणाचल प्रदेश 21 जम्मू जम्मू और कश्मीर 22 दाहोद गुजरात 23 तिरुनेलवेली तमिलनाडु 24 थूथुकुडी तमिलनाडु 25 तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु 26 झांसी उत्तर प्रदेश 27 आइजोल मिजोरम 28 इलाहाबाद उत्तर प्रदेश 29 अलीगढ़ उत्तर प्रदेश 30 गंगटोक सिक्किम

Be the first to comment on "स्मार्ट सिटी की आखिरी लिस्ट में 30 और नए शहरों का चयन,तिरुवनंतपुरम सबसे ऊपर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!