स्लोगन लिख कर एवं हस्ताक्षर करवाकर मतदाताओं को किया जागरूक

सीहोर:- मतदान लोकतांत्रिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है, जो आपको स्वयं के साथ-साथ देश के भविष्य निर्धारण के लिए उत्तरदायी बनाता है। इसी उपलक्ष्य में  आर.ए.कृषि महाविद्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा  योजना के छात्र छात्राओं द्वारा नारे लेखन एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया। यह कार्य राष्ट्रीय सेवा  योजना के  वरिष्ठ छात्र शुभम कीर, द्वारा गोद ग्राम बस्ती दशहरा बाग़ के लोगो के घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए “सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो “ जैसे नारे लिख कर जन-जन को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा  योजना के  वरिष्ठ छात्र घनश्याम बामनिया एवं  राहुल पहाड़े द्वारा समीपस्थ ग्राम जहाँगीरपूरा में घर घर जाकर मतदान करने के लिए लोगो के हस्ताक्षर करवाए व उन्हें वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना हैंI यह नारा लगाकर कहा कि मतदान आपका हक है, और आपकी जिम्मेदारी भी आप सभी आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र जाकर मतदान अवश्य करें। इसके साथ ही छात्रों द्वारा सभी माता बहनों को मतदान के लिए प्रेरित किया और  नारा दिया कि चौका चूल्हा बाद में, सबसे पहले मतदान में।  इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र जयेश रमन, नीरज राठौर, चित्रा ठाकुर, मधु चौहान, हिमांशी शाक्या रितुराज गुप्ता, रश्मि सोनी, सावी गिरौठिया, इशिता मित्तल, दीपिका मालवीय, मनीष चौधरी, अंकिता सिंह, लखन मीणा अतुल बारेला एवं शुभम परमार ने सहभागिता की

Be the first to comment on "स्लोगन लिख कर एवं हस्ताक्षर करवाकर मतदाताओं को किया जागरूक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!