स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय मुशायरा

17 अगस्त को शहीद स्मारक जबलपुर में होगा मुशायरा 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग द्वारा 17 अगस्त को शहीद स्मारक, गोल बाजार, रानी ताल में अखिल भारतीय मुशायरा किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले इस अखिल भारतीय मुशायरे में देश के ख्याति प्राप्त शायर अपना कलाम पढ़ेंगे। इस मौके पर प्रख्यात शायर और गीतकार शकील बदायूंनी के शताब्दी वर्ष पर ‘शकील बदायूंनी और कौमी यकजहती’ विषय पर मुम्बई के डॉ. अनिल चौबे व्याख्यान देंगे।

मुशायरे में सर्वश्री वसीम बरेलवी-बरेली, फरहद शहजाद-अमेरिका, अख्तर ग्वालियरी-उज्जैन, कलीम कौसर-गोरखपुर, उबेद-उर-रहमान सहर-आजमगढ़, मलिकजादा जावेद-नोएडा, नईम अख्तर खादमी-बुरहानपुर, मदन मोहन मिश्रा ‘दानिश’-ग्वालियर, कशिश वारसी-मुरादाबाद, रश्मी सबा-ग्वालियर, कुमेल हैदर रिजवी- नई दिल्ली, विजय तिवारी-भोपाल, साजिद रिजवी-भोपाल, डॉ. मोहम्मद आजम-भोपाल, असरार चंदेरवी-चंदेरी, अहमद निसार-इंदौर, मन्नान फराज-जबलपुर, शेख निजामी-जबलपुर, राज सागरी-जबलपुर एवं मेराज जबलपुरी-जबलपुर शामिल होंगे।

Be the first to comment on "स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय मुशायरा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!