स्वामी ओमजी के खिलाफ गैर ज़मानती वॉरंट जारी..ये था इल्ज़ाम!

बिग बॉस में स्वामी ओमजी को आए हुए चार दिन भी नहीं हुए कि उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। रंगीन मिजाज वाला अंदाज़ दिखाने वाले बाबा के खिलाफ बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट स्वामी ओमजी के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट ने वॉरन्ट जारी किया है।

ओमजी महाराज पर साइकल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने का आरोप है। उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया।

यदि वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो बहुत जल्द जेल की सलाखों के पीछे होंगे। गौरतलब है कि ओमजी को 14 अक्टूबर को सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होना था।

जब ओमजी या उनकी ओर से कोर्ट में तय तारीख को कोई भी हाजिर न हुआ तो उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है।

 

अब अगली सुनवाई की तारीख 8 नवंबर रखी गई है।

बता दें कि उन पर एक महिला ने चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया है। उनपर हथियार रखने का भी आरोप है और उनके खिलाफ आर्म ऐक्ट, टाडा और अन्य कानून के तहत मामला दर्ज है।

ओमजी महाराज के छोटे भाई प्रमोद झा भी ओमजी पर दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित एक साइकल की दुकान का ताला तोड़कर 3 लोगों के साथ मिलकर 11 साइकल और कीमती सामान और कुछ जरूरी कागजात चोरी करने का आरोप लगा चुके हैं।

Be the first to comment on "स्वामी ओमजी के खिलाफ गैर ज़मानती वॉरंट जारी..ये था इल्ज़ाम!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!