हजरत दुल्हा बादशाह उर्स मुबारक प्रारंभ

आज व कल होगा कव्वाली का महामुकाबला
शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया जायेगा उर्स
सीहोर। उर्स कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद रिजवान पठान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत दुल्हा बादशाह उर्स दिनांक 5,6,7 मई को पुरे हर्षोल्लास भाई चारे के साथ मनाया जा रहा है। उर्स के प्रथम दिन दिनांक 6 मई, शनिवार को हजरत दुल्हा बादशाह दरगाह उर्स मुबाकर के मौके पर आयोजित कव्वाली प्रोग्राम से पहले सभी धर्म प्रेमी नगर वासियों की उपस्थिति में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव कर पुरी राष्ट्रीय एकता अखण्डता, साम्प्रदायिक सद्भाव, भाईचारे के साथ मुख्य अतिथि श्री जसपाल सिंह अरोरा व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल अपना कलाम पेश करेगें। उर्स कमेटी ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि हजरत दुल्हा बादशाह दरगाह पर रात्रि 10 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि व कव्वालियों के प्रोग्राम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय एकता, सद्भाव के लिये आयोजित उर्स में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीहोर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह अरोरा होगें। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करने वालों में प्रमुख रुप से रिजवान पठान, विवेक कुमार रुठिया, मेहफूज बंटी, पूर्व पार्षद आजम बेग, पार्षद आरिफ पहलवान, इरशाद पहलवान, सफीक बाबा, कमलेश राठौर, सुशील ताम्रकार, जितेन्द्र साहू, भोजराज यादव, विन्नी अरोरा, महेश नीता यादव, विलाल अली, विवेक रुठिया, जगदीश जाट, महेन्द्र सिंह अरेारा मिन्दी, विनय भटेले, राजू बोयत, सेवा यादव, यामिन बिजली, वसीम भाई, शईद भाई, पुरुषोत्तम मीणा, विजय गुप्ता, शंकर यादव, अबरार अमानत आदि अनेक शामिल है।

Be the first to comment on "हजरत दुल्हा बादशाह उर्स मुबारक प्रारंभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!