हिलेरी ने वाशिंगटन प्राइमरी में जीत दर्ज की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने गुरुवार रात अंतिम डेमोक्रेटिक प्राइमरी में भी जीत दर्ज की। वाशिंगटन प्राइमरी में मतदाताओं ने हिलेरी के पक्ष में वोट दिया।’पोलिटिको’ के मुताबिक, इसके साथ ही अमेरिका के इतिहास की सबसे लंबी प्राइमरी प्रतिस्पर्धा का अंत हो गया।हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी वरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने प्रतिनिधियों के कम समर्थन की बात को स्वीकार करने के बावजूद अंतिम प्राइमरी में हिस्सा लिया।हालांकि, सैंडर्स द्वारा आधिकारिक तौर पर हार स्वीकार करना बाकी है।

उन्होंने रविवार को कहा था कि वह जुलाई में डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में भी अपने दावे से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने मंगलवार को संवाददाता सम्मलेन में कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी में बदलाव की जरूरत है। वह फिलाडेल्फिया में पार्टी के सम्मेलन में भी अंतिम दौर तक लड़ाई जारी रखेंगे।नतीजों से पहले मंगलवार रात को दोनों दावेदारों के बीच बैठक हुई। हिलेरी ने चुनाव अभियान प्रबंधक रॉबी मूक और अभियान के अध्यक्ष जॉन पोडेस्टा के साथ बर्नी सैंडर्स के साथ मुलाकात की। सैंडर्स के साथ उनकी पत्नी जेन और उनके चुनावी अभियान प्रबंधक जेफ वीवर थे। सैंडर्स के प्रवक्ता माइकल ब्रिग्स ने जारी बयान में कहा, “सैंडर्स ने हिलेरी को उनके अभियान के लिए बधाई दी। उन्होंने आम चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को रोकने की उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।”बयान के मुताबिक, “दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई। इसमें न्यूनतम मेहनताने की सीमा बढ़ाने, वित्त सुधार, स्वास्थ्य देखरेख को सार्वभौमिक और सबकी पहुंच में बनाने, कॉलेजों में शिक्षा को किफायती बनाने और छात्र ऋणों में कटौती करना शामिल है।”हिलेरी को राष्ट्रपति बराक ओबामा और सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन का भी समर्थन मिल चुका है।डेमोक्रेटिक पार्टी में प्रत्याशी चयन के लिए चार महीने तक चली प्रतिस्पर्धा में हिलेरी को 28 और सैंडर्स को 22 राज्यों में जीत मिली। वाशिंगटन डी.सी. में अंतिम प्रतिस्पर्धा से पहले हिलेरी के पक्ष में 2,203 प्रतिनिधि और बर्नी सैंडर्स के पक्ष में 1,828 प्रतिनिधि थे। हिलेरी को 581 सुपर प्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए कुल 2383 प्रतिनिधियों की जरूरत होती है। हिलेरी के पक्ष में इससे अधिक प्रतिनिधि हैं।-

Be the first to comment on "हिलेरी ने वाशिंगटन प्राइमरी में जीत दर्ज की"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!