हॉकी: भारतीय टीम की हुई घोषणा, सोनिका को कमान

स्पेन के वेलेंसिया में 24 से 30 अक्तूबर तक होने वाली पांच देशों की अंतरराष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के लिए आज भारत की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। इसकी कमान मिडफील्डर सोनिका को सौंपी गई है।

आगामी टूर्नामेंट के लिए रशमिता मिंज को उप कप्तान बनाया गया है। दिव्या थेपे और सोनल मिंज गोलकीपर की भूमिका निभाएंगी। भारत को टूर्नामेंट के दौरान जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन और बेल्जियम जैसी यूरोप की शीर्ष टीमों का सामना करना होगा।

टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर: दिव्या थेपे और सोनल मिंज।
डिफेंडर: सलीमा टेटे, अस्मिता बार्ला, रशमिता मिंज, रितु, महिमा चौधरी और गगनदीप कौर।
मिडफील्डर: उदिता, मनप्रीत कौर, करिश्मा यादव, नवप्रीत कौर, सोनिका :कप्तान: और नवनीत कौर।

 

फारवडर्स: ज्योति, पूजा यादव, अल्का डुंगडुंग, संगीता कुमारी, अमरिंदर कौर और ज्योति गुप्ता।

Be the first to comment on "हॉकी: भारतीय टीम की हुई घोषणा, सोनिका को कमान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!