01 दिसम्बर 16 से इग्नू की परीक्षा आरम्भ

भोपाल :  इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की सत्रान्त परीक्षा दिनांक 01 दिसम्बर‘16 से आरम्भ हो रही है जो कि दिनांक 31 दिसम्बर 2016 तक चलेगी। इस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा भोपाल के क्षेत्राधिकार में कुल 28 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इसमें 05 विषेष परीक्षा केन्द्र, केन्दीय जेल में बन्दियों के लिए बनाए गए हैं। इन सभी 28 परीक्षा केन्द्रों से लगभग 6000 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिस हेतु मुख्यालय द्वारा हाॅल टिकिट जारी कर दिए गए हैं। हाॅल टिकिट इग्नू की कार्यालयीन वेबसाइटwww.ignou.ac.in  से ही डाउन लोड किया जाना है।

ign

परीक्षा केन्द्र के प्रभारी को निर्देष दिए गए हैं कि जिसके नाम सूची में हैं, उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाए। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपना डाउन लोडेड हाॅल टिकिट, मूल परिचय पत्र (ओरिजनल आई कार्ड) जो इग्नू द्वारा जारी किया गया है, अवष्य साथ लाए और साथ रखें। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन की अनुमति नहीं होगी। साथ ही ignou के छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी हेतु संबंधित अध्ययन केन्द्र/क्षेत्रीय केन्द्र पर सम्पर्क किया जाना होगा।

आकस्मिक स्थिति/परिस्थितियों में दूरभाष क्र.0755-2578455/2578452 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ign

Be the first to comment on "01 दिसम्बर 16 से इग्नू की परीक्षा आरम्भ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!