10वीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्‍यूरों में 1054 सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंट (एग्‍जीक्‍यूटिव) पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर

 गृह मंत्रालय के तहत इंटेलिजेंस ब्‍यूरों (आईबी) ने डायरेक्‍ट भर्ती के माध्यम से 1054 सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंट (एग्‍जीक्‍यूटिव) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप इंटेलिजेंस ब्‍यूरों भर्ती के साथ कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मौका है। इस इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आवेदन करें और इस अवसर का अधिकतर हिस्सा बनें। इस इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2018 है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं। और यहां इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती नोटिफिकेशन 2018 की कुछ महत्वपूर्ण हाइलाइट्स दी गई हैं।

विभाग – इंटेलिजेंस ब्यूरो।

पद – सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंट (एग्‍जीक्‍यूटिव)।
कुल पद – 1054 पद।

 

योग्यता – 10वीं पास।
आयु सीमा – अधिकतम 27 वर्ष।
परीक्षा शुल्क – सामान्य/ओबीसी के लिए 50 रुपये।
अंतिम तिथि – 10 नवंबर 2018
वेतन – 5200-20200 रुपये प्रति माह।
नौकरी स्थान – ऑल इंडिया।
आवेदन मोड – ऑनलाइन।
नोटिफिकेशन संख्या –
आधिकारिक वेबसाइट – https://mha.gov.in/

(एग्‍जीक्‍यूटिव) पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर

कुल पद – 1054 पद।
पद का नाम – सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंट (एग्‍जीक्‍यूटिव)।

श्रेणीवाइज भर्ती विवरण –

1) सामान्य – 620 पद।
2) ओबीसी – 187 पद।
3) एससी – 160 पद।
4) एसटी – 87 पद।

सहायक इंटेलिजेंस ब्यूरो वाइज भर्ती विवरण –

• अगरतला – 15 पद।
• अहमदाबाद – 39 पद।
• ऐज़ोल – 14 पद।
• अमृतसर – 52 पद।
• बैंगलोर – 30 पद।
• भोपाल – 17 पद।
• भुवनेश्वर – 14 पद।
• चंडीगढ़ – 21 पद।
• चेन्नई – 40 पद।
• देहरादून – 08 पद।
• दिल्ली/आईबी हेडक्‍वाटर – 228 पद।
• डिब्रूगढ़ – 08 पद।
• गंगटोक – 07 पद।
• हैदराबाद – 36 पद।
• इम्फाल – 13 पद।
• इटानगर – 29 पद।
• जयपुर – 48 पद।
• जम्मू – 31 पद।
• कोलकाता – 67 पद।
• लेह – 14 पद।
• लखनऊ – 1 9 पद।
• मेरठ – 12 पद।
• मुंबई – 70 पद।
• नागपुर – 08 पद।
• पटना – 24 पद।
• रायपुर – 16 पद।
• रांची – 16 पद।
• शिलांग – 0 9 पद।
• शिमला – 17 पद।
• सिलीगुड़ी – 25 पद।
• श्रीनगर – 32 पद।
• त्रिवेंद्रम – 49 पद।
• वाराणसी – 06 पद।
• विजयवाड़ा – 20 पद।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए योग्‍यता मानदंड –

योग्‍यता – मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा उत्तीर्ण) या मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष, और स्थानीय भाषा का ज्ञान।

वेतन – 5200-20200 रुपये प्रति माह प्लस ग्रेड पे 2000 रुपये।

आवेदन शुल्क – इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम-सह-डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड या एसबीआई में चालान के माध्यम से सामान्य / ओबीसी के लिए 50 रुपये। एससी/एसटी, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।

चयन प्रक्रिया – चयन उद्देश्य प्रकार एमसीक्यू परीक्षा, वर्णनात्मक लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू/पर्सनल इंटरव्‍यू पर आधारित होगा।

परीक्षा की योजना –

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2018 से 10 नवंबर 2018 तक वेबसाइट http://www.mha.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन –

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि – 20 अक्टूबर 2018
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 नवंबर 2018

Be the first to comment on "10वीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्‍यूरों में 1054 सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंट (एग्‍जीक्‍यूटिव) पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!