10 नवम्बर से 18 जनवरी 2017 के मध्‍य 15 हजार से अधिक लोग करेंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 

रामेश्वरम्, द्वारका और जगन्नाथपुरी की यात्रा 

भोपाल : मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 10 नवम्बर 2016 से 18 जनवरी 2017 की अवधि में 15 हजार 554 तीर्थ-यात्री रामेश्वरम्, द्वारका और जगन्नाथपुरी तीर्थ-स्थल के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। वर्ष 2012 से लागू की गई इस योजना में अब 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नी को अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता का प्रावधान हाल ही में किया गया है। इसी प्रकार 60 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति भी इस यात्रा के लिए पात्र होंगें तथा उन पर आयु का बंधन लागू नहीं होगा। दिव्यांग व्यक्ति को भी अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता होगी।

रामेश्वरम् तीर्थ-स्थल की यात्रा इंदौर से 10 नवम्बर को निधार्रित है। इसमें इंदौर से 358, धार से 230, देवास से 170 तथा उज्जैन से 215 यात्री रवाना होंगें। रीवा से 14 नवम्बर को 282, सीधी से 136, सतना से 269 और भोपाल से 287 तीर्थ-यात्री 30 नवम्बर को भिंड से 320 यात्री, शिवपुरी-328, श्योपुर-100 तथा गुना से 225 यात्री रामेश्वरम् तीर्थ-स्थल के लिए रवाना होगें। इसी प्रकार 5 जनवरी 2017 को सिंगरौली से 185, जबलपुर-330, मंडला-100, डिंडौरी-65, नरसिंहपुर-137 और होशगांबाद से 155 तीर्थ-यात्री, 10 जनवरी 2017 को बैतूल से 220 यात्री, खंडवा-190, खरगोन-260, बड़वानी-193 और बुरहानपुर-110 तीर्थ-यात्री तथा 17 जनवरी 2017 को विदिशा-215, भोपाल-360, रायसेन-200 तथा सीहोर से 197 यात्री रामेश्वरम् तीर्थ स्थल जायेंगे।

द्वारका तीर्थ-स्थल के लिए 23 नवम्बर को सिंगरौली से 205, जबलपुर-380, मंडला-135, डिंडौरी-85 और नरसिंहपुर से 168 यात्री, 8 दिसम्बर को ग्वालियर से 340, शिवपुरी-290, श्योपुर-70, विदिशा-235, झाबुआ-25 और अलीराजपुर से 12 तीर्थ-यात्री 14 दिसंबर को रायसेन-224, भोपाल-408 और उज्जैन से 342 यात्री, 24 दिसंबर को छत्तरपुर से 340, पन्ना-197, टीकमगढ़-282, दतिया से 154 तीर्थ-यात्री, 1 जनवरी 2017 को छिंदवाड़ा-334, सिवनी-219, बैतूल-235 और होशांगाबाद-190 तीर्थ-यात्री, 9 जनवरी 2017 को रीवा-337, सीधी-160, सतना-320 और नरसिंहपुर से 156 यात्री रवाना होंगे।

जगन्नाथपुरी तीर्थ-स्थल की यात्रा के लिए 23 नवम्बर को रायसेन से 245, भोपाल-452 और विदिशा-276 तीर्थ-यात्री, 28 दिसम्बर को शिवपुरी से 260, श्योपुर-77, गुना-181, राजगढ़-235, शाजापुर और 137, आगर से 83 तीर्थ-यात्री 13 जनवरी 2017 को दतिया से 354 तथा टीकमगढ़ से 620 यात्री, 18 जनवरी 2017 को जगन्नाथपुरी तीर्थ-स्थल की यात्रा के लिए भोपाल से 382, सागर-387 तथा दमोह से 205 यात्री रवाना होंगे।

Be the first to comment on "10 नवम्बर से 18 जनवरी 2017 के मध्‍य 15 हजार से अधिक लोग करेंगे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!