मुख्यमंत्री कर रहे है किसानों के आन्दोलन से खिलवाड़-कटारे

अपराधिक प्रकरण दर्ज कर किसानो को जैलं भेजने पर कटारे ने किया विरोध
सीहोर। जिला कांग्रेस सीहोर कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश कटारे द्वारा अपनी प्रेस विज्ञाप्ति मे कहा कि शिवराज सरकार द्वारा जनता का ध्यान बटकाने हेतु उपवास का आयोजन रखा जो नाटक किया गया। उससे किसानों का भला होने वाला नहीं है। आन्दोलन मे सभी किसानों को वै बजाह जैंल मे बंद कर दिया गया, अपराधी प्रकरण बनाये जाकर जेल मे बंद किया जा रहा है। जिससे किसानों मे बहुत ही गुस्सा है शीघ्र ही म.प्र. शासन द्वारा  निर्दोष किसानो केे प्रकरण शीघ्र वापिस नहंी लिये गये तो पुन: किसान एंव कांग्रेस जन -जन आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। कमेलश कटारे द्वारा अपने साथी कांग्रेसजन झरखेड़ा, थूना, शास्ताखेड़ी, टीकाखेड़ी, फंदा, लालाखेड़ा, सोडा, आमलाह, गुडभेला क्षेत्र में स्वयं पहुंचकर जेंल में बंद सभी लोगों के परिवारों से मिलकर उन्हे डाढंस बहावाया वा लोगो से कहा कि मै अपने सभी कांग्रेसजनों के साथ मिलकर जेंल में बंद सभी किसान भाईयों को छुडवाने का प्रयास किये जावेंगे। कार्यक्रम में शामिल किसान नेता जिला उपाध्यक्ष, जगदीश निगोदिया, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस राजाराम बड़ेभाई, ए आर शेख मुन्शी, आशीष गुप्ता, भगत सिंह तोमर, डॉ. रघुवीर सिंह दांगी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस म.प्र. महामंत्री प्रीतम चौरसिया, राजेश यादव भूरा महामंत्री जिला कांग्रेस आदि है।

Be the first to comment on "मुख्यमंत्री कर रहे है किसानों के आन्दोलन से खिलवाड़-कटारे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!