11 सिमी आतंकियों को उम्रकैद

देशद्रोह में नागौरी और उसके साथियों को हाईकोर्ट से सजा

J.Ansari 
इंदौर : सफदर नागौरी सहित सभी 11 आतंकियों को आज इंदौर की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस दौरान जमानत पर छूटा मुनरोज भी हिरासत में ले लिया गया। देशद्रोह के मुकदमें में सजा सुनाते समय इंदौर की कोर्ट में भारी पुलिस बल को तैनात रहा। विशेष अदालत के जज बीके पालोदा की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। सिमी आतंकियों को उम्रकैद की सजा की जानकारी जिला लोक अभियोजक विमल कुमार मिश्रा और एजीपी उमेश यादव ने दी। इससे पहले सिमी आतंकी सफदर नागौरी सहित 10 आरोपियों के बयान गुरुवार को पूरे हो गए थे। इस दिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लगातार सुनवाई हुई थी। न भोजनावकाश हुआ न दूसरे किसी केस की सुनवाई हुई थी। बंद रूम में कोर्ट ने आरोपियों से अलग-अलग 334 सवाल पूछे गए थे।


ये है मामला : मार्च 2008 को धार जिले के पीथमपुर स्थित आर्क फैक्टरी के पास सिमी आतंकियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने वहां कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में आतंकी तो नहीं मिले लेकिन ऐसे सूत्र हाथ लगे थे जिससे यह साफ हो गया था कि वो इंदौर की ओर रवाना हुए हैं। इस पर धार पुलिस और इंदौर पुलिस ने मिलकर जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सैफी नगर में लगे श्याम नगर स्थित गफ्फार खां बेकरीवाले के यहां छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे। इसके अलावा 13 कुख्यात आंतकियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

Be the first to comment on "11 सिमी आतंकियों को उम्रकैद"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!