आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय में हुआ महावृक्षारोपण कार्यक्रम

सीहोर। आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर में महावृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिष्ठाता डॉ. राजेश वर्मा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में स्थित गेस्टहाउस, न्यू हॉस्टल एवं कन्या छात्रवास जंगली अहाता के आस – पास बारह सौ पौधे जिसमें फलवाले, छायादार एवं शोभाकारी पौधो का राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र- छात्राओं, एन.सी.सी. केडिड्स, वैज्ञानिको एवं कर्मचारीयों द्वारा 2 जुलाई को वृक्षारोपण कार्य किया गया। इन पौधो की सुरक्षा  के लिए सभी पौधो के पास ट्री गार्ड लगाये गये। इस अवसर पर अधिष्ठाता द्वारा अपने उदबोदन में कहा कि पौधे बडे हो कर छाया, फल एवं प्राण जीवन, ऑक्सीजन प्रदान करते है। तथा वातावरण में हानिकारक गैस, कार्बनडायआक्साइड, कार्बनमोनोआक्साइड आदि का आवशोषण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करते है। और छात्र-छात्राओं को इनके सुरक्षा के लिए संकल्प दिलाइ।
इस महावृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डी.के. रैदास, एन.सी.सी. अधिकारी, इंजीनियर एम.एल.जादव, वैज्ञानिक डॉ. रोहन सिंह, डॉ. पी.एस. रघुवंशी, डॉ. एस.ए.एल.अली., डॉ. मोहम्मद यासीन, डॉ. आर.पी. सिंह, ए.के. चौधरी, डॉ. अनील जैन, आर.सी.एस. बगवैया, पी.एन.निरंजन, जगदीश, एवं छात्र घनश्याम बामानिया, राहुल पहाडे, संदीप राजपूत, करिश्मा लोधी, शुभम कीर, मनीष धनगर, दीपिका नागर, सोनु राजपूत, जितेन्द्र चौधरी, महेश दावर, केसराम सोलंकी, गोरेलाल इसके आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment on "आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय में हुआ महावृक्षारोपण कार्यक्रम"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!