गुरु रविदास मंदिर डॉ.अम्बेडकर नगर दलित बाहुल्य वार्ड क्र.11 में श्रद्धा से मनाई गुरु पुर्णिमा

यदि तुम गुरु की प्रशंसा करोगे तो वह ईश्वर को पहुंचेगी-दलित नेता नरेन्द्र खंगराले
सीहोर। डॉ. अम्बेडकर सर्वहारा दलित पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक बेजुवान किसान मजदूर अधिकारता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड क्र.11 में रविदास मंदिर पर गुरु पुर्णिमा श्रद्धापुर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. अनीस खान थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष क्षेत्रीय पार्षद तथा सीहोर जिला महिला कांगे्रस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति आरती खंगराले के द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणी गुरु रविदास एवं डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प मालाऐं, श्रीफल भेंट कर जाटव समाज के वरिष्ठ नेता रामभरोस आर्य द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रुप में समाजन मांगीलाल टिमरई, श्यामलाल महोबिया, रमेश जाटव बैंक वाले एवं आनन्द प्रसाद महोबिया थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनीस ने कहा कि गुरु पुर्णिमा वह दिवस है, जब भक्त संपूर्ण कृतज्ञता में उदित होता है तथा उस महान ज्ञान के लिये कृतज्ञ होने का दिन है, जो तुम्हे गुरु से प्राप्त हुआ है। आयोजक नरेन्द्र खंगराले ने बताया कि यदि तुम गुरु की प्रशंसा करोगे तो वह प्रशंसा ईश्वर को पहुंचेगी। क्षेत्रीय पार्षद ने कहा कि गुरु साधारण शिष्य को भी असाधारण बनाने की क्षमता रखते हैं। कार्यक्रम का संचालन पन्नालाल खंगराले द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त हिरालाल अहिरवार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जमना प्रसाद महोबिया, रंजीत पुरविया, शोभाराम अहिरवार, आनन्द जांगड़े, रामदयाल कचनेरिया, मोहन ठेकेदार, गंगाराम परसईया, लक्ष्मण परसईया, कपिल पुरिवया, मुन्नालाल निरंजन, नारायण परिहार बैंक वाले, कमल किशोर जाटव, संतोष अहिरवार, धनराज जाटव, चन्द्रशेखर टिमरई, कल्लु मैकेनिक, हरि जाटव (जेलर), मनीष, आशीष कचनेरिया, पप्पु पेंटर, बाबूलाल, भंवरलाल, हरिराम, मनोहर मंगरोलिया, बद्री प्रसाद बनबईया, दीपक सोनकर, सुरेश सोनकर, अशोक परसईया, घनश्याम करगंईया, मुन्नी बाई जाटव, कलावती जाटव, कैलाशी बाई जाटव, मंजु जाटव, सुशीला बाई खंगराले, श्रीमति सावत्री पुरविया, रंजना बाई जाटव, भागवती जाटव इत्यादि लोग प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Be the first to comment on "गुरु रविदास मंदिर डॉ.अम्बेडकर नगर दलित बाहुल्य वार्ड क्र.11 में श्रद्धा से मनाई गुरु पुर्णिमा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!