मछली बाजार पुराने फायर ब्रिगेड क्षेत्र की भूमि पर से अतिक्रमण हटवा

सीहोर। आज नगर पालिका की लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा ने वार्ड क्र. 26, मछली बाजार कलारी के समीप पुराने फायर ब्रिगेड जो कि अतिक्रमणकारियों की चुंगल में आ गया था एवं वहां पर मछली बाजार के मछली व मीट व्यापारियों द्वारा मल व कचरा डाला जा रहा था, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कत व परेशानी हो रही थी। लोगों को बदबू के कारण जीना दुभर हो रहा था। स्थानीय पार्षद शाजिद शाह व नागरिकों के द्वारा जैसे ही यह जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरेारा को लगी। जिस पर सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा, स्वास्थ्य अधिकारी अमीत यादव ने मौके पर जाकर निरिक्षण कर उक्त क्षेत्र को गंदगी व अतिक्रमण मुक्त कर नपा के अधिपत्य में लेने के निर्देश दिये। उनके निर्देश मिलते ही नपा के पुर सफाई अमले ने दिन भर जुटकर वर्षों से जमा कचरे व मलवे को जेसीबी की सहायता से कई ट्राली मलवा हटवाकर शहर से बाहर फिकवाया।
नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के निर्देश पर हुई कार्यवाही से अतिक्रमण कारियों व गंदगी फैलाने वालों में मचा हडक़ंप
क्षेत्र को कराया गंदगी मुक्त
आज सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा ने क्षेत्रीय पार्षद शाजिद शाह, स्वास्थ्य सभा पति कमलेश राठौर, पार्षद आरिफ पहलवान, इशरत इरशाद पहलवान, तबस्सुम सफीक बाबा व बोहरा समाज के गणमान  नागरिकों की उपस्थिति में नपा के पुरा स्वास्थ्य अमले के साथ फायर ब्रिगेड मछली बाजार पहुंचकर नपा द्वारा चलाये गये सफाई अभियान का अवलोकन किया, जिससे पुरे मछली बाजार क्षेत्र के निवासियों ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा व जसपाल सिंह अरोरा व क्षेत्रीय पार्षद शाजिद शाह, स्वास्थ्य सभापति कमलेश राठौर व नपा परिषद के पार्षदों का आभार मानते हुए मांग की कि उक्त फायर ब्रगेड क्षेत्र में स्थानीय कुछ व्यापारियों द्वारा कुड़ा करकट डालकर नपा की बेस किमती भूमि को गंदगी का ढेर बनाकर रख दिया है। नपाध्यक्ष शीघ्र उक्त भूमि को गंदगी मुक्त कर अतिक्रमण मुक्त शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण करें जिससे क्षेत्र में सौन्दर्यकरण हो एवं काम्प्लेक्स बनाये जाने से क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके। क्षेत्रीय नागरिकों की मांग पर नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुरे पुराने फायर ब्रिगेड क्षेत्र को अतिक्रमण व गंदगी से मुक्त कर नपा के अधीन कर लिया गया है। शीघ्र ही शासन से अनुमति मिलते ही भव्य शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण शुरु कर सर्वप्रथम स्थानीय बेरोजगार युवाओं को दुकाने निर्मित कर प्रदान कर दी जायेगीं। साथ ही उन्होने गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चैतावनी देते हुए कहा कि यदि नगर के किसी भी नपा की भूमि पर कोई गंदगी फैलायेगा या अतिक्रमण करेगा उसे बक्शा नहीं जायेगा। 

Be the first to comment on "मछली बाजार पुराने फायर ब्रिगेड क्षेत्र की भूमि पर से अतिक्रमण हटवा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!