सीवेज से प्रभावित सडक़ों का निर्माण कार्य प्रारंभ

चाण्डक्यपुरी के वार्ड क्र. 09 से नपाध्यक्ष ने किया सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत
शीघ्र ही सभी क्षेत्रों में किया जायेगा नवीन रोडों का निर्माण-श्रीमति अमीता अरोरा
सीहोर। शहर को सौगात के रुप में दी गई अति महत्वपूर्ण सिवेज एवं अमृत योजना के कार्य के चलते सडक़े व गलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी, उन पर सीसी रोड एवं पेजवर्क का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार,दिनांक 13 जुलाई 2017 को चाण्डक्यपुरी वार्ड क्र. 09 में लोकप्रिय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति हेमलता-दीपक राठौर द्वारा अध्यक्ष महोदया को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया एंव अध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल अरोरा द्वारा समस्त वार्डवासियो की उपस्थिति मे पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किया गया। इस मौके पर श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने कहा कि पुरे शहर की गलियों व सडक़ों का नवीन निर्माण कार्य किया जाना है, जिसकी शुरुआत चाण्डक्यपुरी क्षेत्र से की जा रही है। सडक़ निर्माण कार्य का श्रीगणेश किये जाने पर सभी ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरेारा का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर  नपाध्यक्ष ने पुरे वार्ड का अवलोकन भी किया। नपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि जहां अधिक समस्या आ रही है,
उन क्षेत्रों में मुरम व चुरी भी डाली जावे ताकि नागरिकगणों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कार्यक्रम में उपस्थितजनों में सुशील ताम्रकार, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, आजम नेता बेग, श्रीमति हरषा दिनेश कटारिया, मनोज राय, श्रीमति कांता गुलाब मालवीय, श्रीमति हेमलता दीपक राठौर, श्रीमति नमिता विवेक राठौर, श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले, श्रीमति अनिता रमेश राठौर, श्रीमति संध्या राजेन्द्र जैन पुत्र आकाश जैन, श्रीमति सुनिता संतोष शाक्य, श्रीमति शकुंतला रामसिंह सोलंकी, आकाश रोहित, श्रीमति नीता महेश यादव, ओमप्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र भिलाला, श्रीमति प्रीति दिनेश सक्सेना, सत्यनारायण वारिया, विजेन्द्र परमार, ललित भारद्वाज, गोपाल बिसोरिया, रामप्रकाश चौधरी, कपिल कुशवाहा, श्रीमति सोदरा बाई मेवाड़ा, श्रीमति इशरत इरषाद पहलवान, श्रीमति तबस्सुम सफीक बाबा, आरिफ पहलवान, मांगीलाल मालवीय,प्रवीण तिवारी, संजय तिवारी, अंगद शर्मा, डशानिया जी, संजय राठौर, विकास राठौर, भरत राठौर आदि।

Be the first to comment on "सीवेज से प्रभावित सडक़ों का निर्माण कार्य प्रारंभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!