12 मई को जारी होगा मप्र 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 मई को बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 12 मई शाम 4 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी की उपस्थिति में घोषित किया जाएगा।
यह घोषणा मंडल मुख्यालय स्थित विज्ञान भवन (विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र) के सभाकक्ष में की जाएगी। छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक शाम 4 बजे बाद इंटरनेट के माध्यम से संबंधित वेबसाइट्स पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में 12वीं कक्षा में कुल 7,70,884 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। दसवीं कक्षा से कुल 12लाख 28 हजार 703 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनका रिजल्ट 16 मई के बाद आने की संभावना है।

Be the first to comment on "12 मई को जारी होगा मप्र 12वीं बोर्ड का रिजल्ट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!