12 लाख की फिरौती के लिए युवक का दिनदहाडे अपहरण

 

भोपाल। टीटी नगर से 12 लाख रुपए की फिरौती के लिए कार सवार बदमाश एक युवक को सरेराह अगवा कर ले गए। रायसेन रोड स्थित एक फार्म हाउस में उसे पीटा गया। कार में लगे जीपीएस से पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रैस कर युवकों मुक्त कराया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज न करते हुए जबरिया रोककर रखने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इधर पुलिस पैसों के लेनदेन का विवाद बता रही है। सिवनी निवासी महेंद्र कटरे की कार वॉशिंग की दुकान है। उनके बड़े भाई विजय का मातामंदिर स्थित प्लेटिनियम प्लाजा में ट्रेवल्स का आॅफिस है। शनिवार सुबह 6 बजे महेंद्र, विजय के आकाशवाणी कालोनी स्थित घर पहुंचा। सुबह 8.30 बजे महेंद्र को प्रॉपर्टी से सौदे को लेकर किसी महिला का फोन आया। जिससे मिलने भाई की बाइक से कमला पार्क पहुंचा। जहां बुर्के में एक महिला खड़ी थी, मामला संदिग्ध लगने पर महेंद्र ने बाइक मोड़ ली। इसी बीच शक हुआ कि कार (एमपी04 सीएस 7942)उसका पीछा कर रही है। उसने कार का फोटो खींचकर भाई को सेंड किया और बचने साढेÞ 10 बजे प्लेटिनियम प्लाजा के फर्स्ट μलोर स्थित भाई के बंद आॅफिस पहुंचा। थोड़ी देर में बदमाश भी आ गए। उन्होंने महेंद्र से किसी बिल्डर का पता पूछा। अनभिज्ञता जताने पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। बदमाश महेंद्र को जबरिया कार में उठाकर ले गए। घंटेभर तक महेंद्र के साथ बदमाशों ने कार में गार्गी बिल्डर के मालिक ज्योतिकुमार सिंह के 12 लाख रुपए देने का दवाब बनाया। उसे रायसेन रोड स्थित फार्म हाउस ले गए। यहां बदमाशोंने 3 लाख की फिरौती मांगी।

जीपीएस बना मददगार

इधर, भाई विजय टीटी नगर थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस कार में लगे जीपीएस की मदद से रायसेन रोड स्थित देहगांव पहुंची। जहां सड़क से 4 किमी अंदर फार्म हाउस से पांच बदमाशों को गिरμतार कर महेंद्र को छुड़ाया। दरअसल कार के फोटो से कार मालिक का पता मिल गया था। बताते हैं कि 5 साल पहले भी पीड़ित का सिवनी में अपहरण हुआ था।

Be the first to comment on "12 लाख की फिरौती के लिए युवक का दिनदहाडे अपहरण"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!