महिलाओं ने सडक़ों पर उतर कर नागरिकों से देशी राखियाँ खरिदने की अपील की

सीहोर। शनिवार को समाज सेवी एम.एस.मेवाड़ा के नेतृत्व में कई  महिलओं ने बाजार में भारत माता का झण्डा लहराते हुए माताओं, बहनों, नागरिकों से चाईना की वस्तुऐं एवं राखियों का बहिस्कार करने की अपील की। इस अवसर पर समाज सेवी एम.एस.मेवाड़ा ने कहा कि रक्षा बन्धन जो कि भारत वर्ष का पवित्र त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधती है। हमारे देश की बार्डर पर देश की रक्षा हेतु हमारे जवान भाई रात-दिन तैनात रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं और पाकिस्तान व चीन हमारे देश से दुश्मनी रख हमारे सैनिक भाईयों से लडऩे को उतारु है, ऐसी स्थिति में हम सभी देशवासी उस चीन के द्वारा बनाई गई वस्तुओं और रक्षासूत्र (राखियों) का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
 
इस अवसर पर उपस्थितजनों में प्रमुख रुप से समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा, इन्दु वर्मा, बनेसिंह मेवाड़ा, मन्जुबाई, रीना बाई, सावित्री बाई, रामकुंवर बाई, सीता बाई, सुगन बाई आदि ने देशी राखी का प्रचार-प्रसार किया। 

Be the first to comment on "महिलाओं ने सडक़ों पर उतर कर नागरिकों से देशी राखियाँ खरिदने की अपील की"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!