04 वर्ष से ब्ल्यू बर्ड स्कूल प्रथम स्थान पर

Demo Picture 

 

 

Ballu Daswani

नमामी देवी नर्मदे की प्रस्तुति से लोग हुए मंत्र मुग्ध ब्ल्यू बर्ड स्कूल को प्रथम पुरस्कार, लगातार 4 वर्ष से ब्ल्यू बर्ड स्कूल प्रथम स्थान पर
सीहोर। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में नमामी देवी नर्मदे की मनोहारी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह मंत्र मुग्ध हो गया, इस शानदार प्रस्तुति के लिए ब्ल्यू बर्ड स्कूल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया लगातार चौथे वर्ष ब्ल्यू बर्ड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला मुख्यालय पर प्रदेश के वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री डाँ गौरीशंकर शैजवार के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाइन मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहर के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें से ब्ल्यू बर्ड स्कूल द्वारा नमामी देवी नर्मदे की मनोहारी प्रस्तुति दी गई प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा सरंक्षण के लिए युद्ध स्तर के प्रयासों को जन जन तक पहुंचाने के लिए तैयार की गई यह विशेष प्रस्तुति लोगों को मंत्र मुग्ध कर दी गई, स्कूली छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान का हू ब हू अभिनय कर लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए माँ नर्मदा का पूजन कर तट किनारे पौधा रोपण का संदेश दिया। नर्मदा जी के विहंगम दृश्य की शानदार प्रस्तुति और विद्यार्थियों की मनमोहक अदाकारी पर निर्णायक मंडल द्वारा जिले के पहले आडियो विजुअल ब्ल्यू बर्ड स्कूल को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार मुख्यअतिथि डॉ गौरीशंकर शैजवार द्वारा जिला कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया विधायक सुदेश राय की उपस्थिति में ब्ल्यू बर्ड स्कूल प्राचार्य जयंत दासवानी, पूनम दासवानी, प्रशिक्षक सम्राट सर और विद्यार्थियों को चमचमाती ट्राफी के रुप में प्रदान किया गया।  ब्ल्यू बर्ड स्कूल को लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान मिलने पर जिले के गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई दी गई है।

Be the first to comment on "04 वर्ष से ब्ल्यू बर्ड स्कूल प्रथम स्थान पर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!