सांसद संजर अपना वादा भूले

प्रेट्रोल पंप एसोसिए’ान द्वारा कलेक्टर की
 प्रेरणा से शव वाहन दिये जाने पर आभार – रक्तदान समिति 
सीहोर। जिला चिकित्सालय में पिछले कई सालों से शव वाहन न होने पर सैकड़ों मृतक परिवारों को परे’ाानी का सामना उठाना पड़ रहा था। जिसे लेकर पूर्व में कई बार जिला प्र’ाासन को भी अवगत कराया था परंतु बजट के आभाव में समस्या जस की तस बनी हुई थी। 
रक्तदान समिति अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में शव वाहन को लेकर भोपाल सीहोर संसदिय क्षेत्र के सांसद श्री आलोक संजर को वर्ष 2015 में रक्तदान समिति के द्वारा ज्ञापन सौपकर जनहित में सांसद निधि से जिला चिकित्सालय को शववाहन उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौपा गया था जिस पर श्री संजर द्वारा घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ही सांसद निधि से शव वाहन उपलब्ध करा दिया जायेगा मगर तीन वर्ष पूरे हेाने पर भी उन्होने जनहित में अपना वादा पूरा नही किया। श्री संजर द्वारा हमे’ाा आ’वासन दिया जाता रहा। अरोरा ने जिला प्रेट्रोल पंप एसो’िाएसन के द्वारा जिले के संवेदन’ाील कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथौड़े ने शव वाहन जैसी गम्भीर समस्या को देखते हुए। प्रेट्रोल पंप संचालकों को प्रेरित किया जिस पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जिला चिकित्सालय को शव वाहन उपलब्ध कराया गया इस पुनीत सेवा के लिए ऐसो’िाएसन के अध्यक्ष विनोद शर्मा , शैलेष पटेल, रियाज हुसैन, सीताराम भारती,सुरेन्द्र अरोरा अप्पी, विनोद मंत्री, मुस्तफा भाई,राके’ा वर्मा, मुल्ला सरफराज, मुल्ला बुरहानउदद्ीन व जिले के समस्त प्रेट्रोल पंप संचालकों का रक्तदान समिति अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी , उपाध्यक्ष पप्पू कोली, सचिव दिने’ा वर्मा, कोषाध्यक्ष अजहर कुरै’ाी, सदस्य राजू बोयत, राजकुमार श्रीवास, लीलाधर राठौर, विक्रम योगी, मनेाज यादव, सुरे’ा सेन , एस कुमार राठौर, अजय सिंदुरिया, रवि मीणा आदि ने जिला प्रेट्रोल पंप एसो’िाएसन के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Be the first to comment on "सांसद संजर अपना वादा भूले"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!