म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सीहोर। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा सीहोर में द्वितीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कलेक्टर जिला सीहोर श्री तरूण कुमार पिथोडे जी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा सफलता पूर्वक आयेाजित की गई । प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी श्री संजय जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा प्रात: १० बजे से शासकीय महिला पॉलीटेक्रिक कॉलेज सीहोर में आयोजित की गई। इस लिखित परीक्षा में सीहोर जिले के आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरूल्लागंज एवं सीहोर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 90 टीम के तीन-तीन छात्र-छात्राओं के दल ने भाग लिया लिखित परीक्षा के आधार पर प्रथम छह टीमों ने ऑडियो विजुअल के द्वितीय राउन्ड में जगह बनाई। दूसरा राउन्ड टाउन हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम छह टीमों ने भाग लिया,
प्रतियोगिता का उदधाटन विधायक श्री सुदेश राय ने किया ओर भाग लेने वाले दल के समस्त छात्र एवं छात्राओं को अग्रिम बधाई दी। इसके पश्चाात ऑडियो विजुअल राउन्ड शुरू किया गया। जिसमें एल ई डी के माध्यम मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन  स्थलों के बारे में रोचक प्रश्न पूछे गये जिसके उत्तर दल के सदस्यों ने दियें।
साथ ही प्रतियोगिता का आकर्षण बढाने के लिए दर्शको से भी पर्यटन आधारित प्रश्र पूछे एवं सही जबाब देने वाले दर्शकों क ो तुरंत पुरूस्कार भी दिये गये। ऑडियो विजुअल राउन्ड के आधार पर सीहोर जिले के तीन दलो ने प्रथम, द्वीतिय एंव तृतिय स्थान प्राप्त  किया  एंव   तीन अन्य दलो ने उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर श्रीमती अमिता अरोरा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सीहोर, अमरसत्य गुप्ता मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनिल वैध जिला शिक्षा अधिकारी, सीहोर एवं संजय जोशी ने पुरूस्कार प्रदान कर दल के छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी। 
कार्यक्रम  का संचालन श्रीमती राजकुमारी शर्मा, प्राध्यापक, पी0जी0कॉलेज सीहोर ने किया।
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के विजेता दल निम्रानुसार हैँ
प्रथम:- ब्ल्यू बर्ड स्कूल सीहोर,दल के सदस्य,अनुष्का,तनु एवं मुृस्कान थे।
द्वितीय :- शा उत्कृष्ट उ मा वि सीहोर, दल के सदस्य, प्रियंका, दीपक, अर्पण 
तृतीय :- शा उच्चतर मा विधालय मैना,दल के सदस्य,अजय जैन,अशोक,चेतन राठौर,
उपविजेता:- शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुदनी, दल के सदस्य, कु .महक नाज, कु.अंजली, कु.साक्षी
उपविजेता:- नूतन बाल विद्या मंदिर सीहोर, दल के सदस्य, अनिकेत, अभिषेक,दिवाकर
उपविजेता:- टेलेण्ट इनोवेटिव स्कूल आष्टा, दल के सदस्य कु.चांदनी, अतुल, सुरेन्द्र रहे।
विजेता एवं उपविजेता दल के छात्र एवं छात्राओं को मध्यप्रदेश के किसी भी एक पर्यटन स्थल पर भ्रमण करने के कूपन पुरूकार स्वरूप प्रदान किये गये।
इस अवसर पर डी आर वर्मा ,माधव सिंह यादव, शैलेन्द्र चंदेल, संजय जादौन, हेमंत मालवीय, प्रदीप नांगिया, अनिल परमार, देवेन्द्र सिंह,नितेश बातव, तरूण बाथम, रितेश राठौर,आशीष शर्मा, नरेश मेवाडा, देवेन्द्र साहू, सतीश त्यागी, संजय सक्सेना, रमेश वर्मा, कमलेश वर्मा आदि।

Be the first to comment on "म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!