बेलगाडी पर गैसटंकी और मोटरसाइकिल रख किया महंगाई का विरोध

युवा कांग्रेस ने रैली निकल कर व्यक्त किया आक्रोश, सौपा ज्ञापन

सीहोर/ रोजाना बढते पेट्रोल डीजल के भाव, आसमान छूती महंगाई से बदहाल आम जनता, गरीब, और किसान का जीना मुहाल कर दिया है, महँगी होती रसोई गैस सब्सीडी समाप्ति की ओर है, कृषि उपकरण, खाद के दामो ने किसान का जीना मुहाल कर रखा है। इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी से खाद्य सामग्री सहित रोजमर्रा का सामान भी महंगा हो गया है । महंगाई, भ्रस्टाचार और बेरोजगारी की समस्या के बिरोध में युवा कांग्रेस ने आज सीहोर नगर के प्रमुख मार्गो से बेलगाडी रैली निकाली,बेलगाडी रैली के आयोजक युवा कांग्रेस के विदिशा लोकसभा उपाध्यक्ष बिर्जेश पटेल और विधानसभा अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित वरिष्ट कांग्रेस जन शामिल थे, दिनोंदिन बढते पेट्रोल, डीजल के भावो के विरोध में युवा कांग्रेसी बेलगाडी पर मोटर साइकिल रख कर निकले वही दूसरी और बेलगाडी पर रसोई गैस टंकी रख महंगाई का विरोध किया ।

स्थानीय तहसील चौराहा से प्रारंभ हुई बेलगाडी रैली मेन रोड से बस स्टैंड होती हुई कलेक्टरेट कार्यालय पहुची, जिसमे आक्रोशित युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की नाकामी के विरोध में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे ।

 बेलगाडी घेरकर विधायक पटेल ने किया महंगाई का विरोध

युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित महंगाई के विरोध में आयोजित बेलगाडी रैली में इछावर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक शैलेन्द्र पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष केलाश परमार ने बेलगाडी पर सवार होकर महंगाई, भ्रस्टाचार, बेरोजगारी और किसानो की समस्या के बिरोध में बेलगाडी घेरकर अपना विरोध दर्ज कराया औरकलेक्टरेट कार्यालय पहुचे और राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीपटी कलेक्टर श्री राजपूत को सौपा ।

विधायक श्री पटेल ने कहा है की बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने जनता से बादाखिलाफी की है और महंगाई, बेरोजगारी और भ्रस्टाचार से आम जनता का जीना मुहाल है, मध्य प्रदेश देश का वो राज्य है जहा देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल बिकता है यही हाल हमारे प्रदेश में रसोई गैस का है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष केलाश परमार ने कहा की एक ओर  जनता दिनोदिन बढती महंगाई से बेहाल है और दूसरी ओर देश आर्थिक मंडी की मार झेल रहा है और बेरोजगारी से युवा परेशान है

बीजेपी के केन्द्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर बिफल नज़र आ रही है  ।इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष केलाश परमार के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर, मनोज पटेल, जफ़र लाला, कमलेश कटारे, रामदयाल परमार,रामनारायण परमार, अमृतलाल पटेल, अहमद खा, लीलाधर पटेल, चंदर सिंह वर्मा, युसूफ मामू, सुनील चंडक, भूपेंद्र सिसोदिया, राजू राजपूत, घनश्याम मीणा, डी पी जनपद, बलबान पटेल, जितेन्द्र परिहार, विवेक राठौर, रमेश राठौर, नरेंद्र खंगराले,महेंद्र परमार, ओम जलोदिया, शमीम अहमद, इरफ़ान बेल्डर, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, हरगोविंद दरबार,आरती खंगराले, इश्वर सिंह ठाकुर, पियूष मालवीय, ओम जलोदिया, सरपंच रघुनन्दन वर्मा,संकर पटेल, जीवन सिंह,अर्जुन परमार, देवसिंह यादव, ओमकार सिंह,संजू परमार, गजराज सिंह, देवराज पटेल, सुरेश डॉक्टर, धर्सिंह राजसाब, राधेश्याम वर्मा, जय सिंह, हेमराज कुशवाहा, अनिल सेन, चेतन शर्मा, मांगीलाल परमार, मोहन वर्मा, संकर लाल परमार, आज़ाद सिंह, अर्जुन पटेल, जमना प्रशाद वर्मा, दिनेश पटेल, मुकेश पटेल, राधेश्याम सेठ,पंकज शर्मा, रजत चौधरी, गजराज परमार, पंडित जी चंदेरी, अर्जुन मेवाडा, सुमित पटेल, मनीष कटारिया, सोनू विश्वकर्मा, मनीष मेवाडा, कमलेश यादव, मोहित किंगर, विनीत त्यागी, बनती इतवादिया, राहुल जलोदिया, कमलेश खाती, सुनील वर्मा, राधेश्याम वर्मा, धूम सिंह परमार, राजेन्द्र राजपूत, सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Be the first to comment on "बेलगाडी पर गैसटंकी और मोटरसाइकिल रख किया महंगाई का विरोध"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!