आज पर्युषण महापर्व के समापन अवसर पर श्रीजी का बिहार एवं क्षमा वणी कार्यक्र्रम

सीहोर। आज ब्रम्हपुरी पाश्र्वनाथ  दिगम्बर जैन मंदिर अतिसे क्षेत्र सीहोर में बेंड बाजे, घोडे, बग्गी के साथ बडी धूम धम से श्रीजी का चल समारोह निकाला गया। जिसमें जैन समाज के सामाजिक बन्धु महिला एवं बच्चे सामिल हुऐे।  जुलुस ब्रम्हपुरी जैन मंदिर से होते हुऐ दांगी स्टेड कोली पुरा से होकर पुन: मंदिर जी पहुचने के पश्चात पारतोसिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजय कुामर जैन एवं सुनील जैन, डी. के. जैन, पंकज जैन, देवेन्द्र जैन, जैनपाल जैन जाबडिया, नगर महामंत्री पवन जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात मंगला चरण कुमारी निष्ठा जैन, मुस्कान जैन, अंकिता जैन द्वारा मंगला चरण प्रस्तुत दी गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मंच पर आसिन सभी अतिथियों का स्वागत पार्षुनाथ युवा मण्डल द्वारा किया गया। स्वागत करने वालो में श्रीपाल जैन, अभिषेक जैन, संतोष जैन, जैनपाल जैन, मुकेश जैन, ििपल जैन, अंकित जैन, आशिष जैन, मोनु जैन, नितिन जैन, गोरव द्वारा किश्या गया। कायक्रम के मुख्य अतिथि जैन समाज अध्यक्ष अजय कुमार जैन द्वारा अपना उदबोदन दिया गया। जिसमें उन्होने कहा की जैन समाज ही एक ऐसी समाज है, जो दस दिनो की कठिन त्याग तपश्या और धर्म के प्रति सजक रहता है।
और उन्होने क्षमा वाणी के अवसर पर सामाजिक बन्धुओं से मनवचन काया से जो साल भर में जो गलती हुई उसके लिये क्षमा मांगी। कार्यक्रम में सम्मान समारोह मुख्य अतिथि एवं मंच पर आसिन अभी अतिथि द्वारा पुजारी बाबूलाल जैन का सम्मान किया ।
साथ ही सेवक कमल सोनी का भी सम्मान किया गया पुरूस्कार वितरण क्रम से चेयर रेस एक मिनिट प्रतियोगिता, खेलो तो जाने, बच्चे एण्ड पार्टी, फेन्सी ड्रेस फस्ट सेकेंड थर्ड को पुरूस्कार वितरण किये गये। जिसमें फस्ट वंश जैन, पियूस जैन, अनुभव जैन, महक, मुस्कान, आयुषी, प्रियांसी, निमित, निष्ठा, अंकिता, आकृति आदि को प्राप्त हुऐ, एवं पांच उपवास की तपश्या करने वाले श्रीमति रीना मनोज जैन को भी मुख्य अतिथि एवं पार्षुनाथ युवा मंण्डल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य भी किया गया। जुलुस में जैन समाज के वरिष्ट सामाजिक बन्धु उपस्थित जिसमें प्रमुख रूप से एवं पार्षुनाथ युवा मण्डल के युवा साथी भी सामिल हुये।

Be the first to comment on "आज पर्युषण महापर्व के समापन अवसर पर श्रीजी का बिहार एवं क्षमा वणी कार्यक्र्रम"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!