शुरू हुई सांस्कृतिक मंच की गरबा वर्कशाप गुंजी तालियों की थाप

फिर खडकेगें डाडिया, बजेगी ताल से ताल
सभी महिलायें लाल रंग की थीम पर साड़ी पहन कर आई और एक ही रंग में नजर आई
सीहोर। मालवा की धरती पर गुजरात के गरबो की रंगत अब सीहोर में भी रंगने लगी है।
अवसर है सीहोर सांस्कृतिक मंच की महिला इकाई द्वारा आयोजित दस दिवसीय गरबा वर्कशाप का आज शुक्रवार को शहर के मध्य स्थित सर्व ब्राम्हण समाज की खजांची लाईन स्थित धर्म शाला में परिवारिक माहोल में सांस्कृतिक मंच की दस दिवसीय गरबा वर्कशाप को प्रारम्भ किया जिसमें शहर की महिलाओं व नवयुक्तियों ने गरबे की विभिन्न टिप्स को सीखा सांस्कृतिक मंच की मोहिनी अग्रवाल, शालिनि महेश्वरी ने बताया की शुक्रवार को प्रारम्भ हुई। इस गरबा वर्कशाप में हर आयु वर्ग के लिऐ प्रतिभागीयों ने भाग लिया।
शहर के परिवारिक माहोल में आयोजित गरबा वर्कशाप में शहर के कई परिवारों के सदस्य साथ – साथ वर्कशाप का हिस्सा बने और बिते वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगियों को यह हर दिन कुछ नया और खास सीखने का मोका मिलेगा। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से नगर की प्र्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का भी सांस्कृतिक मंच के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों को मंच प्रदान किया जायेगा। प्रशिद्ध कोरियोग्रार्फस नवीन चोधरी द्वारा गरबे के नये- नये स्टाइल और स्टेप सिखये जा रहे है।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुुभारंभ मां सरस्वति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पमाला अर्पित कर आरती कर जिला सहकारी बैंक कि अध्यक्ष श्रीमति उषा सक्सेना, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सु श्री रूकमणी रोहिला, श्रीमति प्रिति अभिलेश प्रताप सिंह, एडीसनल एस.पी. सीहोर, श्रीमति वंदना दासवनी, श्रीमति तारा अग्रवाल, श्रीमति हेमलता राठौर द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वगत सीहोर सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष मंजु अग्रवाल, संयोजिका मोहिनी अग्रवाल, संतोष विजयवर्गी, शलिनि महेश्वरी, मुक्ति मालवीय, शीतल यादव, संजना अग्रवाल, संतोष अग्रवाल , हेमा अग्रवाल, मीना उपध्याय ,ममता मोदी, रानू अग्रवाल, आरती अग्रवाल, मधु अग्रवाल, प्रिति शर्मा, बब्ली शर्मा, सोनू राठी, निर्मला तोमर आदि संास्कृतिक मंच सदस्यों व पदधिकारी ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया इस अवसर पर सभी महिलायें लाल रंग की थीम पर साड़ी पहन कर आई सभी महिलायें एक ही रंग में नजर आई जिनका मंगल तिलक लगाकर संतोष विजयवर्गीय ने स्वागत किया ।

Be the first to comment on "शुरू हुई सांस्कृतिक मंच की गरबा वर्कशाप गुंजी तालियों की थाप"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!