गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में भाकपा ने किया प्रदर्शन

सीहोर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला ग्रामीण प्रभारी माखन सिंह सोलंकी ने बताया कि आज दोपहर कोतवाली चौराहे पर वामपंथी पत्रकार गौरी लंकेश की कर्नाटक में निर्मम हत्या के विरोध में भाकपा द्वारा प्रदर्शन कर मांग की गई की गौरी लंकेश के हत्यारों को तुरंत पकड़ कर कढ़ी से कढ़ी सजा देने की मांग की गई। देश में आज जो माहौल चल रहा है उसमें कोई सुरक्षित नही है। बुद्वीजीवियों  व पत्रकारों की हत्या की जा रही है। बहुत ही निंदनीय कृत्य है। एक तरफ तो बेटी बचाओं ,बेटी पढ़ाओं का नारा दिया जा रहा है। और दूसरी तरफ पढ लिखकर देश हित व जनता हित में वात की जाये तो उनकों गोलियों से उड़ा दिया जाता है। देश में बुद्वीजिवियों की निरंतर हत्या की जा रही है। नरेन्द्र दाभोलकर , गोबिंद पनसारे, एम एम कालबुर्गी , मो.अखलाक, पहलू खान, मो.जुनैद और गौरी लंकेश की हत्या की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कढ़े शब्दों में निंदा करती है, और दोषीयों पर सख्त कार्यवाही की मांग करती है। मांग करने वालों में माखन सिंह सोलंकी, दीपक सोनकर, कल्लू कुशवाह, मो.फरीद खा, धर्मेन्द्र माली, गणेश राम रेदास, अशोक राठौर, कमल सिंह लोधी, जितेन्द्र राठौर, मोहन , पवन राठौर, संतोष सूर्यवंशी, विनोद राठौर, महेश , शिवलाल जाटव, रामभरोस लोधी सहित अन्य लोग शामिल थे।

Be the first to comment on "गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में भाकपा ने किया प्रदर्शन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!