वेट लिफिटंग मे मॉडल स्कूल के 4 खिलाडिय़ो का चयन

सीहोर।   शालेय संभागिय वेट लिफिटंग प्रतियोगिता मे सीहोर जिले के खिलाडिय़ो ने अपने प्रदर्शन से एक तर्फा दबदवा बनाया रखा। यह प्रतियोगिता विगत सप्ताह शासकीय आवासीय खेल कूद संस्थान सीहोर मे आयोजित की गई थी। इसमे भोपाल संभाग के अनेक जिलो से खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया। इसके तहत जिले के 30 खिलाडिय़ो ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की और अपने प्रदर्शन के आधार पर 30 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सम्भागिय दल में स्थान बनाने मे सफल रहे। जिले के चयनीत 30 खिलाडिय़ो मे से 4 खिलाडिय़ा शासकीय हायर सेकेण्डरी मॉडल स्कूल के है। मॉडल स्कूल के व्यायाम शिक्षक शेलेन्द्र ङ्क्षसह चौहान एंव वेट लिफिटंग कोच ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी  के मार्गदर्शन मे व खेल समन्वयक संस्था एंव संस्था मॉडल स्कूल प्रभारी प्रचार्य के प्रोत्साहन के चलते की यह परिणाम सामने आये है।  ऐसा पहली बार नही विगत पिछले कई वर्ष से चलता आ रहा है। व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहन के अनुसार कम साधनो के बावजूद खिलाडिय़ो द्वारा शासकीय मॉडल स्कूल के 4 खिलाडिय़ो का चयन हुआ। शालेय राज्य स्तरीय वेट लिफिटंग प्रतियोगिता शिवपुरी में 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक आयोजित है। इस के लिए जिले के सभी खिलाडिय़ो को 14 सितम्बर को शिवपुरी के लिए रवाना होगी। इसके लिए मॉडल स्कूल सीहोर से बालिका सीनियर वर्ग मे 53 किलोग्राम वर्ग में प्रीति मालवीलय, जूनियर वर्ग में 62 किलोग्राम पिंकी एंव बालक सीनियर वर्ग में 94 किलोग्राम में शुभम सिनोरिया एंव 105 किलोग्राम में सोनू वर्मा का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। इस बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था के शिक्षक एंव शिक्षिकायें अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण प्रजापति, सुुनीता दौहरे, जानकी मोटवानी, संध्या मिश्रा, राम लोटन वर्मा एवं खेल प्रेमियो ने शुभकामनाऐं दी।

Be the first to comment on "वेट लिफिटंग मे मॉडल स्कूल के 4 खिलाडिय़ो का चयन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!