भोपाल। प्रदेश भर में पटवारी के 9,235 पदों के लिए शुक्रवार तक 6 लाख बेरोजगारों ने आवेदन फार्म भरे। एमपी आॅनलाइन पर लोगों की बढ़ती भीड़ और सर्वर के लगातार डाउन रहने के चलते प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की तारीख चार दिन बढ़ा दी है। अब फॉर्म 15 नवंबर को रात 12 बजे तक भरे जा सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 11 नवंबर थी। पीईबी के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया ने बताया कि फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है। हालांकि फार्म में संशोधन करने की तारीख 16 नवंबर ही रहेगी।
15 नवंबर तक भर सकेंगे पटवारी परीक्षा के फॉर्म

Be the first to comment on "15 नवंबर तक भर सकेंगे पटवारी परीक्षा के फॉर्म"