15 साल,100 शिकायतें लेकिन महिला के नल में नहीं आया पानी

भोपाल। शहर सरकार के मुखिया जहां आम शहरी को भरपूर पानी मुहैया कराने का दावा कर रहे हैं। वहीं 75 साल की बुजुर्ग महिला नल कनेक्शन चालू कराने को बीते करीब 15 सालों से नगर निगम की चौखट नाप रही है। लापरवाह नौकरशाहों और बेपरवाह जनप्रतिनिधियों को ये बुजुर्ग महिला अब तक 100 से ज्यादा बार लिखित शिकायत देकर गुहार लगा चुकी है। लेकिन आज तक उसके घर के नल से एक बूंद पानी नहीं टपका है। शिकायतों का सिलसिला सिर्फ नगर निगम तक ही नहीं सिमटा है। बुजुर्ग महिला अपनी गुहार कलेक्टर को भी सुना चुकी है। यहां से भी बात नहीं बनी तो सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया, लेकिन नतीजा हमेशा की तरह सिफर ही रहा। जिंदगी के इस आखिरी पड़ाव में पानी की चाह में नगर निगम दफ्तरों के चक्कर लगाने वाली इस महिला का नाम ए नायडू है, जो हैं तो मूल रूप से केरल की रहने वाली, लेकिन आधी से ज्यादा जिंदगी उन्होंने भोपाल में गुजारी है।

वह भारत टॉकीज रोड पर केवड़ा का बाग (पुल पातरा) मकान नंबर 108 में रहती हैं। यह मकान उन्होंने 2004 में बनवाया था, जिसमें नल कनेक्शन भी लिया था। दो साल पानी आया और 2006 में आना बंद हुआ सो आज तक बंद है।

Be the first to comment on "15 साल,100 शिकायतें लेकिन महिला के नल में नहीं आया पानी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!