मध्यप्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल पर वेट कम कर दाम कम करने की मांग

सीहोर : मध्यप्रदेश सरकार से प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल पर वेट कम करने की मांग की गई है। मध्यप्रदेश सरकार यदि माननीय केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा सभी राज्यों को पत्र लिख कर पेट्रोलियम पदार्थो पर राज्य स्तरीय कर में कटौती की गुजारिश की गई थी इसके आधार पर मध्यप्रदेश सरकर से यह मांग की जाती है कि वह भी पेट्रोल एवं डीजल पर वेट कम कर पेट्रोल एवं डीजल की दरों में कमी की जावें। क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर वेट अत्याधिक है एवं कई प्रकार के सेस लगाये जाते है इसके कारण राज्य स्तर पर पेट्रोल एवं डीजल की दर में वृद्धि हो जाती है।
अभी-अभी केन्द्रिय वित्त मंत्री श्री अरूण जेठली के पत्र के आधार पर महाराष्ट्र एवं गुजरात सरकार ने भी पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कमी की गई है।
आम जनता के फायदे के लिये यदि मध्यप्रदेश सरकार भी वेट में कमी कर पेट्रोल एवं डीजल के दाम में कमी करती है तो आम जन को इससे फायदा होगा एवं मंहगाई पर लगाम लगेगी। उक्त मांग मध्यप्रदेश सरकार से की गई है जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रांतीय सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उमेश यादव, जिला अध्यक्ष यादव महासभा आशाराम यादव, वरिष्ठ समाज सेवीगण गोपाल यादव, मन्नूलाल यादव, कैलाश यादव, ओमप्रकाश यादव, विनोद यादव, भूरा यादव, राजेन्द्र यादव, धनश्याम यादव, रामसिंह यादव, धमेन्द्र यादव, कुंजबिहारी यादव, चैतू यादव, मदनलाल यादव (पत्रकार), गेंदालाल यादव, राहुल यादव, राजेश यादव (पार्षद), महेश यादव (पार्षद), हीरालाल यादव, नारायण सिंह यादव, नंदकिशोर यादव, बाबूलाल यादव, चम्पालाल यादव, लखनलाल यादव, लक्ष्मण यादव, राजकुमार यादव, गोविन्द सिंह यादव, रामू यादव, उमेश यादव, मनोज यादव, सतीष यादव, पुरूषोत्तम यादव, रामनिवास यादव, बलराम यादव, रामसजीवन यादव, सेवा यादव, पप्पू यादव, माधव यादव, जितेन्द्र यादव, भगवान सिंह यादव, भल्ला यादव, आनंद यादव, लीलाकिशन गुर्जर, प्रद्युमन पटेल, ताराचन्द यादव, ओमकार यादव आदि है।

Be the first to comment on "मध्यप्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल पर वेट कम कर दाम कम करने की मांग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!