कलेक्टर एस पी ने देखी मेले की तैयारी -दिए आवश्यक निर्देश

सीहोर। बुधवार दिनांक 18 अक्टूबर 2017 -शुक्रवार को इछावर तह. के बाराखम्भा में लगने वाले विशाल मेले हेतु शासन द्वारा समुचित व्यवस्थाऐं की गई हैैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने एस पी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ बाराखम्भा पहुँचकर मेला स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं मेला प्रबंधन कमेटी के सदस्यों की आवश्यक बैठक ली। उन्होंने शासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखा एवंं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर उनके साथ सीईओ जि.पं. डॉ. केदार सिंह, एसडीएम इछावर श्री मेहताब सिंह, सीईओ जनपद श्री नवल मीणा, थाना प्रभारी इछावर एम आर खान सहित अन्य शास. कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर ने नजदीकी ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया है कि वे लोग मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में भी सहयोग करें। श्रद्धालुओं के लिए शिकायत केन्द्र बनाऐ जाने के भी निर्देश दिए साथ ही श्रद्धालुओं के लिए की जा रहीं वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाऐं भी देखीं।
मेला स्थल का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर और एसपी नसरूल्लागंज पहुँचें जहां उन्होंने त्यौहार की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया। इस अवसर पर पहली बार नसरूल्लागंज पहुँचें एस पी श्री बहुगुणा का स्थानीय लोगो ने स्वागत भी किया।

Be the first to comment on "कलेक्टर एस पी ने देखी मेले की तैयारी -दिए आवश्यक निर्देश"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!