आक्सफोर्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘जेएसएस जिज्ञासा-3‘ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

सीहोर। शहर के आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल के विद्यार्थियों ने दीपावली के अवसर पर संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट, बैरागढ़ द्वारा आयोजित इंटर स्कूल ‘जेएसएस जिज्ञासा सेशन-3‘ रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम एवं न्यूज पेपर से ड्रेस बनाने की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट द्वारा बैरागढ़ में इंटर स्कूल ‘जेएसएस जिज्ञासा सेशन-3‘ का आयोजन किया गया था। जिसमें कई विद्यालयों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता में 40 ग्रुप ने भाग लिया। जिसमें दि आक्सफोर्ड विद्यालय, सीहोर की कक्षा 12वीं की छात्रा नंदिनी चांडक एवं प्रियांशी सक्सैना द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बनाई गई रंगोली ने प्रथम पुरूस्कार तथा कक्षा 11वीं के छात्र प्रदीप दंगोलिया द्वारा न्यूज पेपर से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की ड्रेस बनाई गई, जिसे तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने पेंटिंग, अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाना, खजाने की खोज, प्रश्नमंच, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया।


साथ ही ईसाई महासंघ अध्यक्ष जॉली कुरियन ने नगरवासियों एवं विद्यार्थियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई देकर कहा कि हर मानव को संसार की ज्योति बनकर, ऐसा कार्य करना चाहिए जो प्रकाश की भांति समाज में व्याप्त बुराईयों व अंधकार को दूर करें।
इस अवसर पर प्राचार्या बीना जे कुरियन, सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Be the first to comment on "आक्सफोर्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘जेएसएस जिज्ञासा-3‘ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!