16 साल की मुंबई की इस लड़की ने ठोका दोहरा शतक

नई दिल्ली. मुंबई की जेमीमा रोड्रिगेज ने रविवार को अंडर 19 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में 163 गेंद में 202 रन की पारी खेली. दायें हाथ की 16 वर्षीय बल्लेबाज जेमीमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रही थी. मात्र 13 बरस की उम्र में अंडर 19 टीम में पहली बार जगह बनाने वाली जेमीमा ने इस टूर्नामेंट में दो शतक जड़े हैं और अंडर 19 सुपर लीग मैचों में उनका औसत 300 से ऊपर है. जेमीमा काफी कम उम्र में खेल से जुड़ी और गेंदबाज के रूप में शुरुआत करने के बाद शीर्ष क्रम की बल्लेबाज बनी वह आमतौर पर पारी की शुरुआत करती हैं या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करती हैं. जेमीमा अंडर 17 हाकी में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में दो विकेट पर 347 रन बनाए. बता दें कि जेमिमा रोड्रिगेज ने पहले 52 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. फिर 116 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली और आखिर में 163 गेंदों में 202 रनों की नाबाद पारी खेली. महिला अंडर 19 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली जेमिमा दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले यह कारनामा स्मृति मंधाना कर चुकी हैं. मंधाना ने महिला अंडर 19 वनडे लीग में 2013 में 224 रनों की नाबाद पारी खेली थी

Be the first to comment on "16 साल की मुंबई की इस लड़की ने ठोका दोहरा शतक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!