डॉ. गीता वर्मा द्वारा नेशनल कन्वेशन ऑफ केमस्ट्री टीचर्स 2017 मे शोध पत्र का वाचन

(आम आदमी की प्रतिदिनचर्या के प्रयोगो का वैज्ञानिक दृष्टिकोण)

सीहोर । चन्द्र शेखर आजाद स्ना. अ. महाविद्यालय सीहोर के रसायन शास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ डॉ. गीता वर्मा द्वारा भामा ऐटामिक रिसर्स सेन्टर मुम्बई द्वारा प्रायोजित व एसोसिऐशन ऑफ कमेस्ट्री टीचर्स के सहयोग से प्रगति इंजीनियरिंग कॉलेज, काकीनाडा आन्ध्र प्रदेश में अक्टूबर 2017 को आयोजित नेशनल कन्वेशन ऑफ केमस्ट्री टीचर्स (एनसीसीटी)2017 मे इनोवेटिव परस्पेक्टिव ऑफ केमस्ट्री इन एनवार्यन्मेट फार्मेसी एण्ड टेक्रोलॉजी (सीईपीटी 2017) में चयनित शोध पत्र शीर्षक केमेस्ट्री एन एमेजिंग एक्सपेरिमेन्ट फराम डेली लाइफ का मोखिक वाचन सफलता पूर्वक किया। उनके द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र आम आदमी के साथ प्रतिदिन दिनचर्या में होने वाले प्रयोगो के पीछे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से छिपे कारणो को रासयनिक अभिक्रियाओ व संरचनाओं द्वारा समझाते हुए अति आकर्षक तरीके से लिखा गया है। प्रस्तुत शोध पत्र राष्ट्रीय कान्फ्रेस मे उपस्थित प्रोफसरो, एसीटी सदस्यों व प्रतिभागियो के बीच लोक प्रियता व आकर्षक का केन्द्र रहा। डॉ. गीता वर्मा को उनकी इस सफलता पर प्राचार्य  डॉ. पुष्पा दुबे महाविद्यालय परिवार व इष्टजनो ने  बधाई दी। डॉ. गीता वर्मा जिला चिकित्साल में पदस्थ डॉ. आर के वर्मा की पत्नि हैं।

Be the first to comment on "डॉ. गीता वर्मा द्वारा नेशनल कन्वेशन ऑफ केमस्ट्री टीचर्स 2017 मे शोध पत्र का वाचन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!