मुख्यमंत्री के गृह जिले में कांग्रेसियों ने भरे गड्डे-ब्रजेश पटेल

सीहोर। युवक कांग्रेस द्वारा मुख्य मंत्री के द्वारा विदेश में दिये गये सडक़ों को लेकर झुठे बयान को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा आज शहर में एक अनोखा प्रदर्शन किया गया। विदिश लोक सभा के उपाध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने बताया कि इछावर के विधायक शैलेन्द्र पटेल की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने चुरी से भरी ट्राली लेकर प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यालय के सामने की रोड के गड्डे भरने के पश्चात कांग्रेसजन मेन रोड होते हुए जायसवाल हास्पिटल के सामने से गुजरने वाली रोड पर भी गड्डे भरे।
जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता सीएमओ निवास के सामने पहुंचे वहां पर कांग्रेसियों द्वारा ले जा रही ट्राली गड्डे में फस गई। जैसे-तैसे ट्राली को आगे बढ़ाया और देखा कि गड्डा इतना बड़ा था कि ट्राली की पुरी ट्राली ही उस गड्डे में समा गई। कांग्रेसियों का इस कार्यक्रम के पीछे उद्देश्य यह था कि म.प्र.का मुख्यमंत्री ने जो बयान अपनी विदेश यात्रा में वासिंगटन में दिये कि वासिंगटन से अच्छी है मेरे म.प्र.की सडक़े। कांग्रेसियों का कहना था कि मुख्यमंत्री स्वयं अपने गृह जिले के मुख्यालय को आकर ही देख लें कि सडक़ों की हालत क्या है। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री की झुठी बातों को लेकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम में इस अवसर पर इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल, शहर अध्यक्ष ओम वर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल परमार, डॉ.अनीस खान, भूरा यादव, ब्लाक अध्यक्ष मनोज पटेल, के.के.गुप्ता, प्रीतम दयाल चौरसिया, राजीव गुजराती, पार्षद विवेक राठौर, रमेश राठौर, रामप्रकाश चौधरी, राजु राजपूत, एनएसयुआई अध्यक्ष आनन्द कटारिया, मनीष कटारिया, घनश्याम मीणा, अमित वर्मा, शंकर पटेल, महेश पटेल, पंकज शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, अर्जुन मेवाड़ा, गजराज परमारख् विकास राजपूत, मांगीलाल परमार, मोहन वर्मा, चन्दर सिंह परमार, जीवन सिंह सरपंच, जय सिंह सरपंच, ओम जलोदिया, सुनील उपलावदिया, राहुल जलोदिया, सुमित पटेल, बनेसिंह मेवाड़ा, भोला त्यागी, भाईजी त्यागी, राहुल गोस्वामी, मनीष मेवाड़ा, अनिल सेन, गोलू ठाकुर, अरुण मीणा, गोपाल जलोदियाख् रामगोपाल वर्मा, धनसिंह, महेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र, देवेन्द्र जैन, रवि पटेल सहित सेकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Be the first to comment on "मुख्यमंत्री के गृह जिले में कांग्रेसियों ने भरे गड्डे-ब्रजेश पटेल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!