इंटर डिस्ट्रीक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

सीहोर और राजगढ़ के मध्य मुकाबला आज
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सुबह नौ बजे एक मैच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शहर सहित आस-पास के प्रतिभाशाली क्रिकेटरो को खेलने का मौका दिया जाएगा।
इस संबंध में डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को होने वाला मैच सीहोर जिला क्रिकेट एसोसिएशन और राजगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य खेला जाएगा। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेला जाना है। एसोसिएशन के द्वारा जिले की खेल प्रतिभाओं को मौका देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहला मैच भोपाल संभाग के सीहोर और राजगढ़ के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता में भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सीहोर आदि जिलों की टीमें शामिल है। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के दौरान एमपीसीए के चयनकर्ता नरेन्द्र मेनन, संजीव राव, मनीष जैन, वीरु वर्मा, अतुल तिवारी, इरफान हुसैन, अमित कटारिया, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, महेन्द्र शर्मा, संजय राठौर आदि शामिल रहेंगे।
००००००००००००००००
कुरीतियों को दूर करने एकजुट हुआ नागर समाज
सीहोर। नागर धाकड़ युवा संगठन जिला सीहोर एक विशेष बैठक का आयोजन ग्राम बिशनखेड़ी में रखा गया था जिसमें समाज के कई वरिष्ठ लोग भेरू सिंह भंडारी रामचरण नागर, सरपंच देव सिंह कमल सिंह अशोक नागर  बनेसिंह राकेश सर मेहरबान सिंह राधेश्याम नागर जितेन्द्र नागर दौलत सिंह सतीश नागर कमल सिंह नागर  वरिष्ठ लोग समाज की एकजुटता और समाज के मांगलिक भवन निर्माण और समाज के कई कुरीतियां दूर करने से संबंधित और अन्य विषय पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में ग्राम जमनी  कल्याणपुरा बोरदी बिजोरी और सीहोर क्षेत्र से कई युवा और वरिष्ठ उपस्थित हुए। युवाओं में विनोद नागर रोहित नागर मोहित नागर (बन्टी) सुमित नंदू जितेंद्र नागर  कमलेश डॉक्टर कुलदीप,  निलेश  नागर रघुनंदन नागर आनंद लोकेश शुभम नागर गोलू प्रदीप मनमोहन गजेंद्र जीवन नागर आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment on "इंटर डिस्ट्रीक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!