सीहोर। ग्राम बिजोरी में नेहरू युवा केन्द्र सीहोर द्वारा आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए सर्व प्रथम उनके चित्र के समक्ष माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के नीरज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि व मण्डल संरक्षक एडवोकेट मानसिंह सेन, सरपंच दीपेश राठौर एवं शासकीय शाला के शिक्षक तहसीन अहमद फारूकी आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा सभी ने उपस्थित युवक व युवतियों को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्र के प्रांतो और रियासतो के विलीनीकरण से पूरे राष्ट्र को एक सूत्र मे बांधने का जो काम किया है।



ऐसे महानायक की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाना पूरे भारत वर्ष के लिए गर्व की बात है तत्पश्चात सभी उपस्थित जनो को नेहरू युवा केन्द्र की राष्ट्र युवा स्वयं सेवक सोना सेन द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ एवं श्रद्धा तिवारी द्वारा सर्तकता की शपथ दिलाई गई। उक्त अवसर पर ग्राम में युवा मण्डल व महिला मण्डल के सहयोग से राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई एवं रैली उपरांत रन फॉर युनिटी हेतु सभी ने दौड़ भी लगाई। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक नन्दकिशोर नागर, मोहित विश्वकर्मा, युवा मण्डल के मनीष सेन, विकास मेवाड़ा, गोलू मेवाड़ा एवं महिला मण्डल के सदस्यगण शिवानी नागर, ललिता नागर, सनारानी, मुनमुन बेंरागी आदि मौजूद रहे। इसी तारतम्य इछावर विकासखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विमलेश वर्मा एवं गिरजा वर्मा द्वारा लसुडिय़ा कांगर एवं भाऊखेड़ी मे भी रन फॉर युनिटी का आयेाजन किया गया।
Be the first to comment on "ग्राम बिजोरी में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई"