भाजपा के बुजूर्ग कार्यकर्ताओं का पगड़ी बांध किया सम्मान

ग्रामीणों को दी योजनाओं कीे जानकारी
शिव राज के १२ साल पूर्ण होने पर ग्राम पंचायतों में हुए कार्यक्रम 

pawan vishwakarma

 सीहोर। प्रदेश सरकार अनुसुचित जन जाति सहित सभी वर्गो के लिए अनेक योजनाएं चला रहीं है। योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ भी मिल रहा है। योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा लाभ दिलाने के लिए तत्पर है। उक्त बात सोमवार को ग्राम पंचायत खजूरीखुर्द में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा नेता हरीश कौशल ने कहीं। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कार्यकाल के १२ वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में मोर्चा के द्वारा खजूरी खुर्द और चांदबड़, लोदियां ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री कौशल ने भाजपा के ग्रामीण बुजूर्ग कार्यकर्ताओं का पगड़ी बांध कर सम्मान किया । कार्यक्रम श्री कौशल के द्वारा अनुसुचित जाति के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रहीं अनेक योजनाओं को विस्तार से ग्रामीणों को बताया। खजूरीखुर्द में सरपंच रीना बाई मालवीय के नेतृत्व में पंचों और ग्रामीणों ने श्री कौशल का फूल मालाओं से स्वागत किया।  कार्यक्रम में सरपंच जय सिंह भारती, युवा नेता प्रमोद कौशल, अजय कौशल, विनोद कौशल, शरण बाल्मिकी, कालूराम शाक्य, सचिव सुरेश कुमार वर्मा, जटाल सिंह मालवीय, हुकम सिंह, गोविंद प्रसाद, राहुल वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, देवकरण वर्मा, मूल सिंह, घीसीलाल गिरी, शंकर पटेल, जगन्नाथ सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद थे। 

Be the first to comment on "भाजपा के बुजूर्ग कार्यकर्ताओं का पगड़ी बांध किया सम्मान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!