मृदा विज्ञान विभाग कृषि महाविद्यालय सीहोर के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

सीहोर। आर. ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर पर कृषि के विद्यार्थीयों में मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने तथा कृषकों तक उनके द्वारा मृदा को स्वस्थ रखने संबंधी संदेश एवं ज्ञान तकनीक को पहुंचाने के उद्देश्य के साथ मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन 5 दिसम्बर को किया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त कि ये। तथा कृषकों ने इस संबंध में जागरूक्ता लाने के  अभियान चलाने की बात कई। छात्राओं रश्यि सोनी, इशिता, रक्षा परमार, शिवानी शाक्या, सावी, मानसी, रूकमणी परमार ने अपने विचार प्रस्तुत किये । इस अवसर पर मृदा विज्ञान विभाग के विभागाध्वस डॉ. एस.सी.गुप्ता ने अन्तराष्ट्रिय स्तर पर मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाने के पीछे रखे गये। उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा इस बात को आवश्यकता पर जोर दिया की खेती में उर्वरकों, कीटनाशको नीदांनाशाकों एवं अन्य रसायनों का उपयोग आवश्यकतानुसार संतुलित एवं सुरक्षित सीमा में हो। उन्होने मृदा को विभिन्न पुरूषणों एवं सरण से भी बचाने के लिए कृषकों मे जागरूकता लाने हेतु कृषि छात्रों से आव्हान किया। महाविद्यालय के आधिष्ठाता डॉ. राजेश वर्मा ने इस बात पर दिया कि हम मे से हर एक यदि इसी विषय में गंभीरता से सोंचे तो हम मिट्टी को विभिन्न हानिकारक कारकों से बचाते हुये स्वास्थ्य। मृदा बनाने में योगदान दे सकते है। तथा कृषकों को प्रेरित कर सकते है। डॉ. पाठक प्रसार विभाग विभागध्यक्ष ने कृषकों को प्रसार तकनीकों द्वारा मृदा स्वास्थ्य सुधार के लिए कृषकों को प्रेरित करने के लिए विद्यार्थियों को शिसिट किया।
इस अवसर पर डॉ. रैदास एवं श्रीमति पूजा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. एस.सी. गुप्ता द्वारा सभी को विश्व मृदा दिवस प्रतिज्ञा का वाचप कर मृदा स्वास्थ्य रखने संबंधी प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से इंजीनियर डॉ. एस.एस. कुशवाहा डॉ. रूपेन्द्र, डॉ. ए.के. तयसवाल, डॉ. नन्दा खांडवे, डॉ. पी के मालवीय, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. त्रिलोचन सिंह, श्रीमति सरिता मांडेकर एवं छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थें कार्यक्रम को सफल संचालन डॉ. पूजा सिंह द्वारा किया गया। 

Be the first to comment on "मृदा विज्ञान विभाग कृषि महाविद्यालय सीहोर के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!