बुजुर्ग बंटी-बबली और साथी ने सुनार को नकली ताबीज गिरवी रख लगाया 12 लाख का चूना

जबलपुर. कैंट थानान्तर्गत मंगलवार को सदर की गली न. 6 पर स्थित बद्रीनाथ ज्वेलर्स नामक प्रतिष्टान के संचालक को एक प्रौढ़ दंपत्ति बड़ी ही होशियारी और सुनियोजित तरीके से 23 नकली ताबीज देकर 12 लाख रूपए का चूना लगा दिया. पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई की रिपोर्ट पर पुलिस इन उम्रदराज बंटी-बबली और उनके एक साथी की तलाश में जुट गई हैं. बड़ी होशियारी से बनाया शिकार पुलिस के अनुसार पीड़ित गली नंबर 6 निवासी पेशे से स्वर्ण व्यवसाई दिलीप कुमार सराफ (56) ने थाने पहुँच कर आपबीती सुनाई. श्री सराफ ने बताया की उनकी गली न. 6 में ही मकान से लगी हुई बद्रीनाथ ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है. लगभग 2 माह पहले उनकी दुकान में एक व्यक्ति जिसकी उम्र 40-45 वर्ष रही होगी, एक 50 वर्षिय महिला एवं 55 वर्षिय पुरूष के साथ आए. उस व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश राजपूत निवासी बिलहरी पैट्रोलपंप के पीछ बताया था एवं मुकेश राजपूत ने उसे 7 सोने के तावीज गिरवी रखने के लिये दिये थे, जिसे उसने 2 लाख रूपये दिये जो लगभग 2 दिन बाद 2 लाख रूपये देकर अपनी तावीज लेकर वापस चला गया. विश्वास जीतने के बाद बनाया शिकार दो माह पूर्व विश्वास जीत लेने के बाद अब आरोपी स्वर्ण व्यवसाई को चूना लगाने की तयारी में थे. श्री सराफ के अनुसार 11 दिसम्बर को उनकी दुकान में मुकेश राजपूत दोपहर लगभग 2 बजे आया और उनसे कहा कि उसे भैंसें खरीदने के लिये राजस्थान जाना है, 12 लाख रूपये की जरूरत है, उसके पास लगभग 500 ग्राम वजन की सोने की तावीज है, इन तावीजों को उसने श्री सराफ के पास गिरवी रखने की बात कहते हुए पैसे मांगे. श्री सराफ ने मुकेश राजपूत को मंगलवार को अपनी दुकान आने कहा था. आज पहुंचा फिर बंटी-बबली संग पहुंचा आरोपी मंगलवार को दोपहर करीब 3-30 बजे मुकेश राजपूत एक 50 वर्षिय महिला एवं 55 वर्षिय पुरूष के साथ आया, उसे लगभग 23 तावीज कथित तौर पर सोने के दिखाये, जिन्हें लेकर श्री सराफ ने 12 लाख रूपये मुकेश राजपूत को दे दिये, रूपये लेकर मुकेश राजपूत उस महिला एंव पुरूष के साथ चला गया. आरोपियों की रवानगी के बाद खिसकी पैरों तले जमीन आरोपियों के जाने के बाद श्री सराफ के बेटे नितिन सराफ ने एक तावीज में रेती घिसकर देखा तो उस तावीज के अंदर की परत चांदी की निकली, बेटे ने चिल्लाकर श्री सराफ से कहा कि यह नकली तावीज है, उनके साथ धोखा हुआ है. श्री सराफ ने अपने बेटे एवं गली के दुकानदारों तथा परिजनो के साथ मुकेश राजपूत व उस महिला एवं पुरूष की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. पीड़ित ने शिकायत में कहा की आरोपी कथित मुकेश राजपूत नाम के व्यक्ति ने एक महिला एंव पुरूष के साथ उसकी दुकान मे आकर नकली तावीज गिरवी रखकर उसके साथ 12 लाख रूपये की धोखाधडी की है. रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Be the first to comment on "बुजुर्ग बंटी-बबली और साथी ने सुनार को नकली ताबीज गिरवी रख लगाया 12 लाख का चूना"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!