नपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित 1208 पात्र हितग्राहियों रुपये 75,550000 की राशि खाते में की जमा

 
आवास योजना के अन्तर्गत पुरे सीहोर नगर में पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा लाभ
लाभान्वित हितग्राही आवास योजना के आवेदन कर्ता किसी भी कर्मचारी या दलाल को ना दें रिश्वत
आवासयोजनान्तर्गत रिश्वत लेने व देने वालों पर होगी कार्यवाही-नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा
सीहोर। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का सफल क्रियान्वयन करते हुए नगर पालिका सीहोर द्वारा सीहोर नगर के अति पिछड़े क्षेत्रों में कच्चे घरों में निवास करने वाले नागरिकों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन मंगाये गये थे। जिसके अन्तर्गत सीहोर नगर पालिका क्षेत्र के अनेक वार्डों से नागरिकों ने आवेदन किये थे। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा ने सीहोर नगर को झुग्गी मुक्त करने एवं स्मार्ट सिटी बनाने के अपने संकल्प को पुरा करने के लिये नपा द्वारा रात-दिन मेहनत कर सीहोर नगर के प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 1208 हितग्राहियों को उनके खाते में 50 हजार रुपये की प्रथम किश्त बैंक में भेज दी गई है। इस योजना का लाभ उठाते हुए पात्र नागरिकों द्वारा आवास निर्माण प्रारंभ कर दिये गये हैं, 237 हितग्राहियों द्वारा निर्माण प्रारंभ करते हुए उनके खाते में दूसरी किश्त भी दे दी गई है। इसी तरह अन्य पात्र हितग्राहियों जिनकी संख्या 66 है उनके खाते में तीसरी किश्त डाल दी गई है। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरेारा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवाय योजना के अन्तर्गत किसी भी गरीब को बगेर छत के नहीं रहने दिया जायेगा। इस महत्वकांक्षी योजना में नगर के सभी गरीब कच्चे मकान वालों को चयनित कर उनका नपा द्वारा एवं तहसील राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराकर लाभ दिया जा रहा है।  कोई भी हितग्राही किसी भी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने पर किसी भी प्रकार की रिश्वत ना दें। यदि हितग्राही किसी को पैसे का लेन देन की शिकायत करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने सीहोर के अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य में स्थानीय पार्षद को भी सर्वे के दौरान अनिवार्य रुप से विश्ववास में  लेने हेतु पत्र लिखा है। श्रीमति अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना पुरी पादर्शिता के साथ लागू की जा रही है। नपा के राजस्व अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी व पार्षदों को पूर्ण विश्वास में लेकर पात्र हितग्राही को ही लाभ दिया जा रहा है। 

Be the first to comment on "नपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित 1208 पात्र हितग्राहियों रुपये 75,550000 की राशि खाते में की जमा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!