पुलिस सम्मेलन सीहोर में

Sehore :  पुलिस लाईन परिसर सीहोर में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों से सीधी चर्चा के लिये वृहद पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से लगभग ढाई सौं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिये एक स्वास्थय षिविर भी लगाया गया, जिसमें डॉ. आर.के. वर्मा सहित मेडिकल की स्पेषलिस्ट टीम द्वारा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थय परीक्षण किया गया,यह कार्यवाही जिले में सतत् रूप से जारी रहेगी।
        पुलिस कर्मियों के लिये आयोजित पुलिस सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सीधा संवाद करते हुये कानून व्यवस्था डियूटी के द्वारा उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यो की सराहना करते हुये कहा गया, सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्वास्थय पर विषेष ध्यान दें। पुलिस बल में भर्ती होकर जन समुदाय की सेवा करना प्रत्येक पुलिस अधिकारी के लिये गौरव की बात है। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का दायित्व है, जिनके निवर्हन में वह कई बार अपने पारिवारिक दायित्वों से भी समझौता करता है,पुलिस कर्मियों के त्याग एवं कर्त्तव्य पारायणता के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया गया।


        पुलिस कर्मियों से सीधी चर्चा करते हुये पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थानों/इकाईयों में होने वाली गणनाओं में व्यवसायिक कार्यो के साथ -साथ उपस्थित थाना प्रभारियों एवं अनुभाग के राजपत्रित अधिकारियों को पुलिस कर्मियों से उनकी परिवारिक कुषलता एवं उनके उनके शासकीय दायित्वों के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों में होने वाली परेषानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर, उनका निराकरण कराने के आदेष जारी किये तथा पुलिस कर्मियों को यथासंभव उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिये आष्वस्त किया गया तथा पुलिस कर्मियों को बताया गया कि वे अपनी शासकीय एवं निजी किसी भी तरह की समस्या से लिये उनसे कभी भी फोन पर या मिलकर बात कर सकते हैं।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई।

जिसपर थाना मण्डी सीहोर सउनि. बाबूलाल वर्मा द्वारा बताया गया कि उनके बेटे को मेडिकल में निजी कॉलेज में प्रवेष मिला है,जिसकी फीस अधिक होने से उन्हे आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के सहयोग से उनकी आर्थिक समस्या का निदान हो पाया।  शासकीय तौर उनके इसके लिये मात्र 24 हजार रूपये वार्षिक षिक्षा निधि उच्च षिक्षा हेतु मिल रही है।

जिसपर पुलिस अधीक्षक,सीहोर द्वारा इसे पुलिस मुख्यालय को इस संबंध  में तत्काल एक अनुरोध पत्र भेजने एवं आगामी परामर्षदात्री समिति की बैठक में इस बिन्दु पर प्रकाष डालकर इस समस्या का समाधान कराने हेतु आष्वस्त किया तथा मण्डी थाना पुलिस परिवार ने मिलकर सउनि. की आर्थिक मदद में सहयोग किया इसके लिये उन्हे बधाई दी गई।


        चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को उनके एवं उनके पुत्र/पुत्रियों के जन्मदिन तथा वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर अवकाष देने के लिये निर्देषित उपस्थित थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि सभी कर्मचारियों का डाटा एकत्र कर उन्हे आवष्यक रूप से अवकाष दिये जाये तथा पुलिस कर्मियों को बताया कि उन्हे पाक्षिक आराम दिये जाने पर भी प्रयास किये जा रहे है,यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर,तत्संबंध में आदेष जारी किये जायेंगे। सभी पुलिस कर्मियों को अवकाष समय पर मिलने के लिये पूंछने पर सभी द्वारा ध्वनि मत से अवकाष समय पर मिलना बताया।
    
    

        
 

Be the first to comment on "पुलिस सम्मेलन सीहोर में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!