त्रिपुरा में कायराना हमलों के खिलाफ सीहोर माकपा ने किया प्रदर्शन

बाल बिहार मैदान में हुई विरोध सभा 
Pawan Vishwakarma For Httvnews.com
 

सीहोर। भाजपा एवं चरमपंथियों के नापाक गंठबंधन की जीत के बाद त्रिपुरा में माकपा कार्यकर्ताओं पर भीषण हमले किए जा रहे है। भाजपा और अलगाववादी ताकते मिलकर लेफ्ट को निशाना बनाए हुए है। लेफ्ट समर्थकों के १५ सौ से अधिक घरों को आग के हवाले किया जा चुका है। सवा पांच सौ कार्यकर्ताओं पर हमले कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया है ये बात बुधवार को बाल बिहार मैदान में सभा को संबोधित करते हुए माक्र्सवादी कम्युस्टि पार्टी के जिला संचिव मंडल सदस्य राजीव कुमार गुप्ता ने कही। 
त्रिपुरा की घटना को लेकर विरोद दर्ज कराया गया। 
श्री गुप्ता ने कहा कि लेफ्ट के सैकड़ों कार्यालयों को ध्वस्त कर दिया गया है। यहां तक की दुनिया के मजदूरों को उनका हक दिलाने वाले लेनिन की मूर्ती को भी धराशाई कर दिया गया है। लेफ्ट जब भी चुनाव जीता उन्होने मानवीयता की मिशाल कायम की। तथा विरोधियों पर कभी भी न तो हमले किए न आगजनी की और न ही विरोधियों के किसी भी महापुरूष की कोई भी मूर्ती को तोड़ नही है। उन्होने कहा कि हमलों की जितनी निंदा की जाए कम  है हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करते हुए अपराधियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेंजे एवं वर्षो पुराने सदभाव को टूटने से बचाए। माणिक सरकार ने इस आतंकवाद प्रभावित राज्य को पूर्णता: आतंकवाद विहीन व शांतिपूर्ण राज्य में तब्दील कर दिया था आज त्रिपुरा ने शिक्षा में केरल को भी पछाड़ दिया है बेहद शांति पूर्ण राज्य को आज भाजपा ने आते ही अशांत बना दिया है। सभा में प्रमुख रूप से संतोष प्रजापति, नारायण सिंह प्रजापति, बालमुकुंद, बहादुर, उमेश, कुमरजी जांगड़ा, नासिर भाई, रामभरोश, प्रीतम पुरविया, प्रताप मेवाड़ा, विष्णू प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, जयराम, राजू मालवीय, राकेश, ओम प्रकाश, जगदीश राठौर, विनय राठौर, विजय, प्रकाश मालवीय, भगवान सिंह, राजेंद्र सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।  
 

Be the first to comment on "त्रिपुरा में कायराना हमलों के खिलाफ सीहोर माकपा ने किया प्रदर्शन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!