मातृशक्ति को मिला पदमावति सम्मान

महाराणा प्रताप युवा संगठन ने मनाया स्थापना दिवस 
प्रमुख चौराहा पर लगेगी प्रताप की प्रतिमा- नपाध्यक्ष 
 
सीहोर। राष्ट्र एवं संस्कृति विरोधी ताकतों को कुचलने के लिए राजपूत आगे आते है,महाराणा प्रताप केवल राजपूतों के ही नही संपूर्ण देश के लिए प्रेरणास्त्रोत है। नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा ने महान प्रताप की अश्वसवार प्रतिमा पावर हाउस चौराहा पर स्थापित करने की घोषणा की। महाराणा प्रताप युवा संगठन ने मातृशक्ति को रानी पदमावति सम्मान से सम्मानित कर नमन किया । 
बुधवार को मां शारदा गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा, विशेष अतिथि सासंद प्रतिनिधि वारिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा, महाराणा प्रताप संगठन के राष्ट्रीयाध्यक्ष ज्ञान सिंह बाघेला प्रदेश उपाध्यक्ष एलम सिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता भगवत सिंह राजपूत,प्रदेश महामंत्री हरिनारायण राजपूत,ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित माल्यार्पण कर किया। महाराणा प्रताप युवा संगठन ने समारोह पूर्वक दसवां स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने वीर रानी पदमावति सम्मान से पार्षद यशोदरा मेवाड़ा, इंस्पेक्टर विनिता विश्वकर्मा, एसआई सुनीता राजपूत, आरक्षक नीतू, सरीता राजपूत, बाल साध्वी वैष्णवी, ओजश्वी हिन्दू नेत्री राखी परमार, नेशलन फूटबाल खिलाड़ी प्रिया, ज्योति, दिव्यांशी राजपूत, स्वर्णवति राजपूत, दीपा मेवाड़ा,बिन्दू मेवाड़ा सहित चुनी हुई २१ राजपुतानियों को सम्मानपत्र श्री फल पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया। 
महाराणा प्रताप संगठन के राष्ट्रीयाध्यक्ष श्री बाघेला नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा, सासंद प्रतिनिधि श्री अरोरा, संभाग भोपाल अध्यक्ष लखन सिंह राजपूत, संभाग प्रवक्ता हरि सिंह, उज्जैन संभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत,भोपाल जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,भोपाल  उपाध्यक्ष होतम सिंह,  शाजापुर जिलाध्यक्ष अखिलेश राजपूत,सीहेार जिलाध्यक्ष लखन सिंह,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह मेवाड़ा, जिलाकोषध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, उपाध्यक्ष तेज सिंह राजपूत,जिला प्रवक्ता सुनील राजपूत सहित पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओंं ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। अतिथियों एवं वारिष्ठजनों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भगवत सिंह राजपूत एवं आभार प्रकाश परमार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता गण सम्मिलति हुए। 

Be the first to comment on "मातृशक्ति को मिला पदमावति सम्मान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!