वार्ड क्र. 9 चाणक्यपुरी के पोस्ट आफिस कालोनी में नागरिकों ने नपाध्यक्ष को बताई अपनी समस्याऐं

क्षेत्रीय नागरिकों को मिलेगी सभी मूलभूत सुविधाऐं-श्रीमति अरोरा
सीहोर। वार्ड. 9 की पार्षद हेमलता-दीपक राठौर ने हाऊसिंग बोर्ड के नागरिकों की समस्याओं के लिये शिविर आयोजित कर नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा को बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों के बीच चाणक्यपुरी पोस्ट आफिस कालोनी की समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्रीय नागरिकों ने हाऊसिंगबोर्ड क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के लिये नपाध्यक्ष का आभार मानते हुए उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हाऊसिंग बोर्ड के सभी क्षेत्रों में बनाई जायेंगी सडक़े, नपा ने इसके लिये कार्य योजना बना ली है। नपा द्वारा हाऊसिंगबोर्ड क्षेत्र में वार्ड क्र. 9 में गल्र्स स्कूल से लेकर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सीसी सडक़े बनाई है। पुरे क्षेत्र में विकास क्रम को आगे बड़ाया जायेगा, जिन क्षेत्रों में पीने के पानी की कमी है, उन क्षेत्रों में भी नपा द्वारा पेयजल के साथ सभी मूलभूत सुविधाऐं प्रदान की जायेंगी। इस अवसर पर प्रमुख रुप से जितेन्द्र चौहान, गौवर्धन शर्मा, नरेन्द्र वर्मा, अजय वर्मा, अजय ठाकुर, गजराज, ज्योति भदोरिया, मधु, निर्मला तिरकी, ज्योति भदोरिया, मधु जोशी, लुसिया, एम.एस.तिरकी, कविता शर्मा, विश्राम विश्वकर्मा, ईश्वर तिरकी, सुभाष जोशी, रामकिशन वर्मा, संतोष वर्मा, मुकेश वर्मा, महेश वर्मा, मांगीलाल ठाकुर, सचिन ठाकुर सहित अनेक क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी समस्याओं से नपाध्यक्ष को अवगत कराया। जिस पर श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने अश्वस्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं को शीघ्र हल किया जावेगा। नपाध्यक्ष के द्वारा आश्वस्त किये जाने पर सभी क्षेत्र वासियों ने नपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

Be the first to comment on "वार्ड क्र. 9 चाणक्यपुरी के पोस्ट आफिस कालोनी में नागरिकों ने नपाध्यक्ष को बताई अपनी समस्याऐं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!