दीनियात मुनज़्ज़ मक़तब ज़ीनतुल क़ुरान मदरसे में वार्षिक परीक्षा का आयोजन

 
Sehore . दीनियात मुनज़्ज़ मक़तब ज़ीनतुल क़ुरान मदरसा ,मस्जिद मोरसली सिपाहीपुरा क़स्बा में मदरसे की वार्षिक परीक्षा का आयोजन हुआ !
मदरसे के प्रधानाध्यापक ज़नाब आलिम मोहम्मद मेहफ़ूज़ साहब ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2017 -18 की वार्षिक परीक्षा में लगभग 140 छात्र छात्राएं भाग लिया ! कक्षा नर्सरी में 20 , पहली में 60 , दूसरी में 40 और तीसरी में 12 ने बच्चों ने वार्षिक परीक्षा दी !
बच्चों से आयोजित परीक्षा में क़ुरआन , अरबी , उर्दू सम्बंधित प्रश्न पूछे गए ! जनाबआलिम मोहम्मद मेहफ़ूज़ साहब ने बताया कि मदरसे का वार्षिक उस्तव
दिनांक 28 अप्रैल 2018 दिन शनिवार को मस्जिद मोरसली सिपाहीपूरा क़स्बा में ईशा की नमाज़ के बाद लगभग रात्रि 09 बजे से आयोजन किया जाएगा !
जिस में मदरसे में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं कुरान की आयते नाते आदि सुनाएंगे !
आपको बता देंगे के मरदसे में नए प्रवेश के लिए 05 मई 2018 से शुरू होंगे !
वार्षिक परीक्षा के आयोजन में मदरसे के सभी हाफ़िज़ व स्टाफ़ मेंबर उपस्थित रहें !

Be the first to comment on "दीनियात मुनज़्ज़ मक़तब ज़ीनतुल क़ुरान मदरसे में वार्षिक परीक्षा का आयोजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!