चूककर्ता किसान आधी राशि जमा कर शासन की ब्याज माफी योजना का लाभ उठायें- शर्मा

 

सीहोर। किसान मोर्चा के प्रादेशिक नेता शंकरलाल शर्मा ने विज्ञाप्ति जारी कर बताया की म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने। जो किसान डिफालर्ट (चूककर्ता) हो गयें थे   अवर्षा एवं प्राकृतिक  आपदाओं की बजह से विगत वर्षाे से सोसयटी कर्ज जमा नही करा पायें ऐसें किसान अपने मुल्य ऋण की 50 प्रतिशत राशि जमा कर नया खाद बीज एवं नकद ऋण प्राप्त कर सकतें है। उनका पूरा ब्याज सरकार माफ  करेंगी। एवं प्याज खरीदि पर 800 रूपयें क्वांटल कि जायेगीं। इस कम विकने  पर भावंतर की राशि किसान के खातें में जमा की जायेंगी। किसान बंधु चिंता ना करें। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। सन् 2022 तक खेती को लाभ का धंदा बनाकर किसानों की आय दुगनी कि जायेंगी।  किसानों के शिक्षीत, बेरोजगार बेटी -बेटाओं के लियें दुध से पनीर, धी, मावा, आदि बनाने एवं कृषि प्रास्किरण कार्यो को लियें 10 लाख से 2 करोड़ रूपयें ऋण बिना गारंटी म.प्र. सरकार बैंको के माध्यम से  देगी। जिस पर 30 प्रतिशत अनुदान भी  दिया जायेंगा। ताकी ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक उधामी योजना द्वारा बेरोजगार व्यक्ति अपना स्वाव्यवास्य प्रारंभ्म कर  अन्य लोगो को भी रोजगार दे सकें।
भवदीय

Be the first to comment on "चूककर्ता किसान आधी राशि जमा कर शासन की ब्याज माफी योजना का लाभ उठायें- शर्मा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!